कन्नौजः सख्त कानून के बावजूद तीन तलाक की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. तीन तलाक का नया मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बछज्जापुर गांव में सामने आया है. यहां मामूली विवाद से नाराज पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने पुलिस से इसकी शिकायत की साथ ही मारपीट का भी आरोप लगाया. जब पुलिस ने उसकी नहीं सुनी तो उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता ने पति व ससुरालीजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के बछज्जापुर गांव निवासी गुलशन की पत्नी जुम्मन ने बुधवार को एसपी दफ्तर पहुंचकर पति व ससुरालीजनों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
आरोप लगाया है कि करीब दो माह पहले पति जुम्मन के साथ मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद से नाराज पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया था.
मामला पंचायत में जाने पर ग्रामीणों ने पति के ही घर पर रहने का फरमान सुनाया था. तीन तलाक के बाद भी वह अपने पांच बच्चों के साथ घर में रह रही थी.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पंजाब सरकार के संरक्षण में हुआ, माफी मांगे सरकारः CM योगी
आरोप लगाया है कि बीती चार जनवरी की दोपहर जुम्मन ने उसके साथ मारपीट की. बच्चे बीच-बचाव करने लगे तो उसे घर से निकलने को कह दिया लेकिन वह मायके नहीं गई. इससे नाराज पति ने बुधवार को परिवारीजन इस्लीम, नफीस शहनबाज, गुड्डू व किशा के साथ मिलकर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.
पीड़िता ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने उसकी एक भी नहीं सुनी. इस वजह से वह एसपी दफ्तर पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने एसपी के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप