कन्नौज : सिकंदरपुर स्थित भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में एनसीसी खत्म किए जाने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश है. सत्र 2021-22 की एनसीसी भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर सैकड़ों एनसीसी छात्र-छात्राएं डीएम दफ्तर पहुंचे. छात्रों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर दोबारा एनसीसी भर्ती शुरू करने की मांग की.
छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन व एनसीसी के बीच तालमेल ठीक न होने की वजह से एनसीसी बंद कर दी गई है. वहीं एनसीसी भर्ती शुरू न होने पर छात्रों ने भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी भी दी है.
बता दें कि जिले के सिकंदरपुर कस्बे में भारतीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज है. सिकंदरपुर में यही ऐसा कॉलेज है जहां छात्र-छात्राओं को एनसीसी की सुविधा मिलती है. इसके चलते कॉलेज में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एडमिशन लेते हैं.
इसी बीच सत्र 2021-22 की एनसीसी भर्ती प्रक्रिया पर कॉलेज प्रबंधन की ओर से रोक लगा दी गई. एनसीसी खत्म होने की जानकारी मिलते ही छात्र-छात्राएं आक्रोशित हो उठे.
इसके बाद बुधवार को सैकड़ों एनसीसी छात्र डीएम कार्यालय पहुंचे. छात्रों ने डीएम राकेश कुमार मिश्र को ज्ञापन देकर कॉलेज में दोबारा एनसीसी शुरू कराने की मांग की.
छात्र-छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में प्रबंधक, प्रधानाचार्य, एनसीसी व एएनओ के बीच तालमेल ठीक न होने की वजह से हमेशा एनसीसी में बाधाएं आतीं हैं.
यह भी पढ़ें- थम गईं देवरिया के लाल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सांसे...जानिए पूरा सफरनामा
बताया कि जब एनसीसी कार्यालय फतेहगढ़ में पता किया तो सत्र 2021-22 में विद्यालय में एनसीसी भर्ती न होने की जानकारी मिली. बताया कि विद्यालय एनसीसी चलाने में रुचि नहीं दिखा रहा है. साथ ही अनर्गल पत्राचार किया जा रहा है.
इस वजह से विद्यालय में एनसीसी समाप्त कर दी गई है. छात्र-छात्राओं ने कहा कि एनसीसी के माध्यम से छात्र सेना में जाकर देश की सेवा करने का अवसर प्राप्त करते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कॉलेज में एनसीसी दोबारा शुरू नहीं की गई तो वे सभी भूख हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप