ETV Bharat / state

कन्नौज में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, दो आरोपी हिरासत में - कन्नौज में मां बेटी की गला रेतकर हत्या

कन्नौज में डबल मार्डर का मामला सामने आया है. यहां मंगलवार रात को एक मां- बेटी की हत्या (mother daughter murder in kannauj ) कर दी गयी. पुलिस ने कन्नौज में मां बेटी की गला रेतकर हत्या के केस में दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
कन्नौज में डबल मर्डर
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 10:42 AM IST

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. घर में सो रही मां-बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या दी गई. मां-बेटी घर पर अकेली थी. उनका बेटा व दो बेटियां रिश्तेदारी घूमने गई थी. जबकि पति की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी है. बुधवार को दोनों शवों को खून से लथपथ देख पड़ोसियों ने पुलिस को घटना (mother daughter murder in kannauj ) की जानकारी दी.

कन्नौज में मां बेटी की गला रेतकर हत्या होने सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है. ग्रामीणों में चर्चा है कि पड़ोसियों से विवाद के बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है.

क्या है पूरा मामला: तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव निवासी भगवान श्री (50) अपनी पुत्री अनीता (20) व बेटा रामसेवक, पुत्री रिंकी व कोमल के साथ रहती थी. जबकि उनके पति सौदान की काफी समय पहले मौत हो गई थी. बीती रात मां भगवान श्री व उनकी पुत्री अनीता की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना के वक्त मां बेटी घर पर अकेली थी. बेटा राम सेवक अपनी बहन रिंकी व कोमल के साथ रिश्तेदारी गया हुआ था. बुधवार की सुबह जब देर तक मां बेटी घर के बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों को चिंता हुई. कन्नौज में मां बेटी की हत्या जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया.

खून से लथपथ मिले शव: जब पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो खून से लथपथ मां-बेटी के शवों को पड़ा देख उनके होश उड़ गए. पड़ोसियों ने आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. दोहरे हत्याकांड की खबर से विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर साक्ष्यों को एकत्र किया. कन्नौज में डबल मर्डर के केस में विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पड़ोसियों से चल रहा था विवाद: बताया जा रहा है कि पड़ोसियों से विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मां-बेटी की हत्या का मामला सामने आया है. मामले (double murder in kannauj) से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 6 लोगों की मौत

कन्नौज: तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव में दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. घर में सो रही मां-बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या दी गई. मां-बेटी घर पर अकेली थी. उनका बेटा व दो बेटियां रिश्तेदारी घूमने गई थी. जबकि पति की काफी समय पहले ही मौत हो चुकी है. बुधवार को दोनों शवों को खून से लथपथ देख पड़ोसियों ने पुलिस को घटना (mother daughter murder in kannauj ) की जानकारी दी.

कन्नौज में मां बेटी की गला रेतकर हत्या होने सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है. ग्रामीणों में चर्चा है कि पड़ोसियों से विवाद के बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है. मुख्य आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है.

क्या है पूरा मामला: तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव निवासी भगवान श्री (50) अपनी पुत्री अनीता (20) व बेटा रामसेवक, पुत्री रिंकी व कोमल के साथ रहती थी. जबकि उनके पति सौदान की काफी समय पहले मौत हो गई थी. बीती रात मां भगवान श्री व उनकी पुत्री अनीता की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया. घटना के वक्त मां बेटी घर पर अकेली थी. बेटा राम सेवक अपनी बहन रिंकी व कोमल के साथ रिश्तेदारी गया हुआ था. बुधवार की सुबह जब देर तक मां बेटी घर के बाहर नहीं निकली तो पड़ोसियों को चिंता हुई. कन्नौज में मां बेटी की हत्या जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया.

खून से लथपथ मिले शव: जब पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो खून से लथपथ मां-बेटी के शवों को पड़ा देख उनके होश उड़ गए. पड़ोसियों ने आनन फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी. दोहरे हत्याकांड की खबर से विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर साक्ष्यों को एकत्र किया. कन्नौज में डबल मर्डर के केस में विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पड़ोसियों से चल रहा था विवाद: बताया जा रहा है कि पड़ोसियों से विवाद के बाद घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मां-बेटी की हत्या का मामला सामने आया है. मामले (double murder in kannauj) से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम दबिश दे रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बहराइच में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 6 लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.