कन्नौज : सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतलुपुर मकरंदनगर मोहल्ले के बाहर मामा के साथ घर जा रहे मीडिया कर्मी पर गुरुवार की रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हाे गया. बीच-बचाव करने आए परिजनों को भी हमलावराें ने जमकर पीटा. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि मीडिया कर्मी की ओर से होली पर कच्ची शराब के अवैध कारोबार का मामला एक चैनल पर चलाया गया था. इससे विपक्षी नाराज थे. पुलिस ने आराेपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है.
कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के कुतलुपुर मकरंदनगर मोहल्ला निवासी रिषी गिहार एक टीवी चैनल के पत्रकार के साथ सहयोगी के रूप में काम करता है. गुरुवार की देर रात वह अपने मामा कन्हैया के साथ घर जा रहा था. वह मोहल्ले के करीब पहुंचा था. इस दौरान उसके परिवार की भतीजी तान्या के साथ मोहल्ला के ही कुछ लोग मारपीट कर रहे थे. बीच बचाव करने पर पृथ्वी, समीर, नरेंद्र, राजीव, जीतू, धमेंद्र, सैंकी, पंक्षी, रोहित, छोटू, रेंचू, अंकुर, अमित, मनईया, कप्तान, शंहनशांह, मोहित व कपिल ने कुल्हाड़ी, बेल्चा व लाठी-डंडों से हमला बोल दिया.
मामा को मारने की नीयत से सिर पर जानलेवा हमला बोल दिया. इससे वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. आरोप है कि मीडिया कर्मी पर आरोपियों ने तंमचे से फायर भी कर दिया. इसमें वह बाल-बाल बच गया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर शुक्रवार को 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307, 308, 354 (ख), 452 व 427 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पीड़ित रिषी गिहार ने बताया कि मोहल्ला में होने वाले कच्ची शराब के अवैध कारोबार की खबर को होली पर चैनल पर चलाया गया था. इस मामले में पुलिस व आबकारी विभाग ने मोहल्ले में छापेमारी कर कच्ची शराब बरामद की थी. इस कार्रवाई से कुछ लोग नाराज थे. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.
यह भी पढ़ें : पुलिस से शिकायत करने से नाराज दबंगों ने परिवार को घेरकर पीटा, छह घायल