कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली के सारोतोप गांव में आदमखोर कुत्ते ने एक के बाद एक करीब छह लोगों को अपना शिकार बना लिया. घर के बाहर खेल रही बालिका पर भी कुत्ता ने हमला कर दिया. ग्रामीणों ने चीख-पुकार सुनकर बालिका को बचाया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. खौफजदा ग्रामीणों ने आदमखोर कुत्ता को घेरकर लाठियों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि एक घंटे के भीतर कुत्ता ने छह लोगों को काटकर लहुलूहान कर दिया.
क्या है पूरा मामला
दरअसल सदर कोतवाली के सारोतोप गांव में शनिवार को एक आदमखोर कुत्ता घुस आया. कुत्ता ने सबसे पहले फर्रुखाबाद निवासी जैन सिंह की पांच वर्षीय पुत्री रिया सारोतोप गांव में अपने नाना राकेश घर आई थी. वह घर के बाहर खेल रही थी. कुत्ता ने उसके ऊपर हमला बोल दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई.
बताया जा रहा है कि कुत्ता ने बच्चों के झुंड पर हमला बोल दिया, जिसमें रिया को कुत्ता ने दबोच लिया. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों ने लाठियां पटकर कुत्ता को भगाया. वहीं घायल बालिका को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उसके बाद घर के बाहर खेल रहे 10 वर्षीय बजीर पर कुत्ता ने जानलेवा हमला कर दिया. फिर कुत्ता ने गांव के ही 45 वर्षीय अशद खान पर हमला कर लहुलूहान कर दिया. आदमखोर कुत्ता ने एक के बाद एक कर छह लोगों पर हमला बोलकर घायल कर दिया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. कुत्ते के आतंक से गांव में दहशत फैल गई. डॉ. सतेंद्र साहू ने बताया कि सभी घायलों को एंटी रैबीज का इंजेक्शन दिया गया है. सभी घायलों का इलाज किया गया है, फिलहाल सभी खतरे से बाहर है.
ग्रामीणों ने पीट पीटकर उतारा मौत के घाट
एक बाद एक लोगों को शिकार बनाने वाले आदमखोर कुत्ते को ग्रामीणों लाठी-डंंडा लेकर घेर लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने लाठियों से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. कुत्ता की मौत होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि कुत्ता ने एक घंटे के अंदर आधा दर्जन से अधिक लोगों को अपना शिकान बनाया था.