कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर्वा निवासी 23 वर्षीय राजकुमार लोधी मजदूरी का काम करता था. शुक्रवार को उसका शव गांव के बाहर एक नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला.
ग्रामीणों ने पेड़ से लटकता हुआ शव देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तिर्वा कोतवाली इंचार्ज इन्द्रपाल सरोज ने बताया कि मृतक राजकुमार अविवाहित था. सूचना मिली कि उसने फांसी लगा ली है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.