ETV Bharat / state

कन्नौज: डीएम बोले, जनपद में अभी तक कोई नहीं है कोरोना से पीड़ित - कन्नौज डीएम राकेश कुमार मिश्र

कोरोना वायरस को लेकर देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के दर्जनों मामले रोजाना देखे जा रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के कन्नौज में अबतक एक भी कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. खुद कन्नौज के डीएम ने इस बात की जानकारी दी है.

kannauj news
डीएम राकेश कुमार मिश्र
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 8:37 PM IST

कन्नौज: डीएम राकेश कुमार मिश्र ने कोरोना राहत कार्य में जुटे अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में खाद्यान्न एवं भोजन वितरण नियमित रूप से किया जाए, ताकि कोई भी भूखा न सोए. डीएम ने बताया कि अबतक कन्नौज में कोरोना का एक भी केस पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

कोरोना के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर डीएम ने अधिकारियों से कहा कि जिले में जमातियों के आने पर सख्त पाबंदी लगाई जाए. बाहर से आने वाले व्यक्तियों को पहले आश्रय स्थलों में जांच के लिए 14 दिनों तक रखा जाए, ऐसे लोगों को किसी भी दशा में बाहर घूमने के लिए नहीं छोड़ा जाए. डीएम ने यह भी बताया कि जनपद तथा अन्य प्रदेशों से आने वाले लगभग 34736 व्यक्तियों की ग्रामीण स्तर के अतिरिक्त मेडिकल कालेज, 100 शैया अस्पताल, जिला अस्पताल और बस स्टैंड आदि पर भी प्रारंभिक जांच कराई गई है. इनमें कोई भी व्यक्ति कोरोना की बीमारी से प्रभावित नहीं पाया गया. डीएम ने बताया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की 16 टीमें लगाई गई हैं.


लॉकडाउन का उलंघन करने वाले 174 लोगों के खिलाफ 29 एफआईआर दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कन्नौज में आज लॉकडाउन एवं धारा- 144 का उल्लंघन करने वाले 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, अब तक 174 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 29 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. पुलिस ने बताया कि आज कार्रवाई करते हुए 26 वाहन सीज किये गए और 23 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

शिकायत हो तो करें फोन
डीएम राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को शिकायत हो, तो वह जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर फोन कर सकता है. मुख्य चिकित्साअधिकारी, अधीक्षक एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के मोबाइल पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. इसके अतिरिक्त 1076 (सीएम हेल्पलाइन) और 1070 (रिलीफ हेल्पलाइन) पर भी जनता खाद्यान्न सामग्री से संबन्धित शिकायत दर्ज करा सकती है0000000000000000000000000000.

  • जनपद कन्नौज के कंट्रोल रूम नंबर- 05694235898, 238836, 9589514814
  • तहसील सदर कंट्रोल रूम नंबर- 9454416476, 8587936233
  • तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम नंबर- 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784
  • तहसील छिबरामऊ कट्रोल रूम नंबर- 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9907107886

कन्नौज: डीएम राकेश कुमार मिश्र ने कोरोना राहत कार्य में जुटे अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में खाद्यान्न एवं भोजन वितरण नियमित रूप से किया जाए, ताकि कोई भी भूखा न सोए. डीएम ने बताया कि अबतक कन्नौज में कोरोना का एक भी केस पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

कोरोना के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर डीएम ने अधिकारियों से कहा कि जिले में जमातियों के आने पर सख्त पाबंदी लगाई जाए. बाहर से आने वाले व्यक्तियों को पहले आश्रय स्थलों में जांच के लिए 14 दिनों तक रखा जाए, ऐसे लोगों को किसी भी दशा में बाहर घूमने के लिए नहीं छोड़ा जाए. डीएम ने यह भी बताया कि जनपद तथा अन्य प्रदेशों से आने वाले लगभग 34736 व्यक्तियों की ग्रामीण स्तर के अतिरिक्त मेडिकल कालेज, 100 शैया अस्पताल, जिला अस्पताल और बस स्टैंड आदि पर भी प्रारंभिक जांच कराई गई है. इनमें कोई भी व्यक्ति कोरोना की बीमारी से प्रभावित नहीं पाया गया. डीएम ने बताया कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की 16 टीमें लगाई गई हैं.


लॉकडाउन का उलंघन करने वाले 174 लोगों के खिलाफ 29 एफआईआर दर्ज
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कन्नौज में आज लॉकडाउन एवं धारा- 144 का उल्लंघन करने वाले 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, अब तक 174 व्यक्तियों के खिलाफ कुल 29 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. पुलिस ने बताया कि आज कार्रवाई करते हुए 26 वाहन सीज किये गए और 23 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

शिकायत हो तो करें फोन
डीएम राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को शिकायत हो, तो वह जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के इन नंबरों पर फोन कर सकता है. मुख्य चिकित्साअधिकारी, अधीक्षक एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों के मोबाइल पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. इसके अतिरिक्त 1076 (सीएम हेल्पलाइन) और 1070 (रिलीफ हेल्पलाइन) पर भी जनता खाद्यान्न सामग्री से संबन्धित शिकायत दर्ज करा सकती है0000000000000000000000000000.

  • जनपद कन्नौज के कंट्रोल रूम नंबर- 05694235898, 238836, 9589514814
  • तहसील सदर कंट्रोल रूम नंबर- 9454416476, 8587936233
  • तहसील तिर्वा कंट्रोल रूम नंबर- 9454416475, 7007526235, 9889432532, 8953065623, 7307892784
  • तहसील छिबरामऊ कट्रोल रूम नंबर- 8858012492, 8853169146, 8318803423, 9907107886
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.