ETV Bharat / state

अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा तो बाल्टियों में भरकर लूट ले गए ग्रामीण

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 8:56 PM IST

यूपी के कन्नौज में ट्रक पलटने से अवैध शराब तस्करी का खुलासा हुआ है. पुलिस ने बची हुई शराब को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर और क्लीनर को भी हिरासत में ले लिया है.

अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा
अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा

कन्नौजः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे शराब तस्करों के लिए आसान रास्ता बन गया है. चेकिंग न होने की वजह से तस्कर बिना रोक-टोक अवैध शराब हरियाणा से लाकर आसपास के जिलों व बिहार तक सप्लाई करते है. ऐसा ही मामला एक्सप्रेस वे पर सामने आया है. सौरिख थाना क्षेत्र के 139 किलोमीटर पर चावल के लाई में छिपाकर हरियाणा मार्का अवैध शराब छिपाकर ले जा रहा ट्रक आगे चल रहे डंपर से टकराकर पलट गया. हादसे में ड्राइवर व क्लीनर घायल हो गए. ट्रक में शराब भनक लगते ही ग्रामीण बाल्टियों में भरकर शराब लूट ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, बची शराब को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, हरियाणा के सोनीपत के कुंडली गांव निवासी ड्राइवर जयवीर सिंह क्लीनर अनिल निवासी सिसाना थाना खरखौदा सोनीपत के साथ ट्रक में चावल की लाई में बड़ी मात्रा में हरियाणा मार्का अवैध शराब छिपाकर पश्चिम बंगाल लेकर जा रहा था. शुक्रवार को ट्रक जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर 139 पर पहुंचा. तभी आगे चल रहे डंपर में टकराकर पलट गया. हादसे में चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए. जैसे ही ग्रामीणों को भनक लगी कि शराब से लदा ट्रक पलट गया है तो मौके पर पहुंच गए. हादसे में बोतलें फूटने की वजह से ग्रामीण बाल्टियों में भरकर शराब को लूट ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध शराब को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी मदन गोपाल गुप्ता ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही थी. ट्रक पलटने से अधिकांश बोतलें फूट गई है. बची बोतलों व कांच को हटवाया जा रहा है. ग्रामीण बाल्टियों में भरकर शराब ले गए है. बता दें कि एक्सप्रेस-वे के जरिए शराब तस्कर आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ फैजाबाद, बलिया होते हुए बिहार और पश्चिम बंगाल तक शराब की तस्करी करते हैं. हरियाणा मार्का शराब की सबसे ज्यादा मांग यूपी और बिहार में ही है.

एक्सप्रेस-वे पर अब तक पकड़ी गई शराब

  • 03 जून 2022: पुलिस को सौरिख के 139 किलोमीटर पर दुर्घटना के बाद ट्रक में मिली हरियाणा मार्का अवैध शराब.
  • 03 फरवरी 2019: पुलिस ने मौरंग के नीचे ट्रक में छिपाकर लाई जा रही 25 लाख की शराब बरामद की थी.
  • 7 दिसंबर 2018 पुलिस ने एक कार से 80 शराब की पेटियां बरामद की थी.
  • 22 नवम्बर 2018: ढटिया पुलिस ने बलनापुर गांव के पास लावारिस खड़ी कार से 16 शराब की पेटियां बरामद की थी.
  • 24 अक्टूबर 2018 पुलिस ने पिपरौली गांव के पास एक मिनी बस से करीब 635 क्वार्टर शराब बरामद की थी.
  • 16 अक्टूबर 2018 पुलिस ने शराब लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पकड़ा था. हिम्मतपुर गांव के पास 1248 बोतलें बरामद की थी.
  • 15 जुलाई 2018: सिकरोरी गांव के पास तेज रफ्तार कार डिवाइड से टकराई गई थी। इस दौरान पुलिस ने कार से 150 बोतल बरामद की थी.
  • 15 जून 2018: पुलिस ने एक कार में 250 शराब की बोतलें बरामद की.
  • 21 मई 2018 तिर्वा पुलिस ने लोहामढ़ गांव के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त हुई एक लग्जरी कार में करीब 308 शराब की बोतल बरामद की. यह शराब हरियाणा से लाई जा रही थी.

कन्नौजः आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे शराब तस्करों के लिए आसान रास्ता बन गया है. चेकिंग न होने की वजह से तस्कर बिना रोक-टोक अवैध शराब हरियाणा से लाकर आसपास के जिलों व बिहार तक सप्लाई करते है. ऐसा ही मामला एक्सप्रेस वे पर सामने आया है. सौरिख थाना क्षेत्र के 139 किलोमीटर पर चावल के लाई में छिपाकर हरियाणा मार्का अवैध शराब छिपाकर ले जा रहा ट्रक आगे चल रहे डंपर से टकराकर पलट गया. हादसे में ड्राइवर व क्लीनर घायल हो गए. ट्रक में शराब भनक लगते ही ग्रामीण बाल्टियों में भरकर शराब लूट ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, बची शराब को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, हरियाणा के सोनीपत के कुंडली गांव निवासी ड्राइवर जयवीर सिंह क्लीनर अनिल निवासी सिसाना थाना खरखौदा सोनीपत के साथ ट्रक में चावल की लाई में बड़ी मात्रा में हरियाणा मार्का अवैध शराब छिपाकर पश्चिम बंगाल लेकर जा रहा था. शुक्रवार को ट्रक जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सौरिख थाना क्षेत्र के किलोमीटर 139 पर पहुंचा. तभी आगे चल रहे डंपर में टकराकर पलट गया. हादसे में चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए. जैसे ही ग्रामीणों को भनक लगी कि शराब से लदा ट्रक पलट गया है तो मौके पर पहुंच गए. हादसे में बोतलें फूटने की वजह से ग्रामीण बाल्टियों में भरकर शराब को लूट ले गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भर्ती कराया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अवैध शराब को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी मदन गोपाल गुप्ता ने बताया कि एक्सप्रेस वे पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही थी. ट्रक पलटने से अधिकांश बोतलें फूट गई है. बची बोतलों व कांच को हटवाया जा रहा है. ग्रामीण बाल्टियों में भरकर शराब ले गए है. बता दें कि एक्सप्रेस-वे के जरिए शराब तस्कर आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ फैजाबाद, बलिया होते हुए बिहार और पश्चिम बंगाल तक शराब की तस्करी करते हैं. हरियाणा मार्का शराब की सबसे ज्यादा मांग यूपी और बिहार में ही है.

एक्सप्रेस-वे पर अब तक पकड़ी गई शराब

  • 03 जून 2022: पुलिस को सौरिख के 139 किलोमीटर पर दुर्घटना के बाद ट्रक में मिली हरियाणा मार्का अवैध शराब.
  • 03 फरवरी 2019: पुलिस ने मौरंग के नीचे ट्रक में छिपाकर लाई जा रही 25 लाख की शराब बरामद की थी.
  • 7 दिसंबर 2018 पुलिस ने एक कार से 80 शराब की पेटियां बरामद की थी.
  • 22 नवम्बर 2018: ढटिया पुलिस ने बलनापुर गांव के पास लावारिस खड़ी कार से 16 शराब की पेटियां बरामद की थी.
  • 24 अक्टूबर 2018 पुलिस ने पिपरौली गांव के पास एक मिनी बस से करीब 635 क्वार्टर शराब बरामद की थी.
  • 16 अक्टूबर 2018 पुलिस ने शराब लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पकड़ा था. हिम्मतपुर गांव के पास 1248 बोतलें बरामद की थी.
  • 15 जुलाई 2018: सिकरोरी गांव के पास तेज रफ्तार कार डिवाइड से टकराई गई थी। इस दौरान पुलिस ने कार से 150 बोतल बरामद की थी.
  • 15 जून 2018: पुलिस ने एक कार में 250 शराब की बोतलें बरामद की.
  • 21 मई 2018 तिर्वा पुलिस ने लोहामढ़ गांव के पास हुई दुर्घटनाग्रस्त हुई एक लग्जरी कार में करीब 308 शराब की बोतल बरामद की. यह शराब हरियाणा से लाई जा रही थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.