ETV Bharat / state

पंचायत निपटाने गए प्रधान पति की गोली मारकर हत्या - gram pradhan murder

कन्नौज में पंचायत के दौरान प्रधान पति की गोली मार हत्या करने का मामला सामने आया है. गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. मृतक के परिजनों ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

pradhan husband murdered in kannauj
कन्नौज में प्रधान पति की हत्या
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 3:48 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 10:41 AM IST

कन्नौज : जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के हीरापुरवा गांव में पंचायत के दौरान प्रधान पति की गोली मार हत्या कर दी गई. गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी, सीओ और कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना की जानकारी देते परिजन

हीरापुरवा गांव निवासी रामश्री जलालपुर अमरा गांव की प्रधान है. रविवार की देर रात ग्राम प्रधान पति रामशरण को गांव के ही संतराम ने अपने घर एक पंचायत का निपटारा कराने के लिए बुलाया था. आरोप है कि पंचायत के दौरान बात बिगड़ने पर श्याम बिहारी ने रामशरण को गोली मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली मारने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले. मौत की खबर से परिजनों मेें कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी प्रशांत वर्मा, सीओ सदर शिव प्रताप सिंह और कोतवाली प्रभारी विकास राय मौके पर पहुंच गए.

ग्राम प्रधान पति रामशरण
ग्राम प्रधान पति रामशरण

इसे भी पढ़ें- बारात के दौरान दुल्हन के भाई को मारी गोली

5 लोगों पर हत्या का आरोप

मृतक रामशरण के भतीजे सुधीर ने बताया कि "चाचा को श्याम बिहारी ने पंचायत के लिए बुलाया था. पंचायत के दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर श्याम बिहारी, हेमचंद्र, टिंकरी, राहुल और बबलू ने गोली मारकर हत्या कर दी." मृतक के परिजनों ने पांचों आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी देते एसपी.

एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि युवक-युवती के प्रेम प्रसंग की पंचायत निपटाने के दौरान प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

कन्नौज : जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र के हीरापुरवा गांव में पंचायत के दौरान प्रधान पति की गोली मार हत्या कर दी गई. गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही एसपी, सीओ और कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घटना की जानकारी देते परिजन

हीरापुरवा गांव निवासी रामश्री जलालपुर अमरा गांव की प्रधान है. रविवार की देर रात ग्राम प्रधान पति रामशरण को गांव के ही संतराम ने अपने घर एक पंचायत का निपटारा कराने के लिए बुलाया था. आरोप है कि पंचायत के दौरान बात बिगड़ने पर श्याम बिहारी ने रामशरण को गोली मार दी. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली मारने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले. मौत की खबर से परिजनों मेें कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी प्रशांत वर्मा, सीओ सदर शिव प्रताप सिंह और कोतवाली प्रभारी विकास राय मौके पर पहुंच गए.

ग्राम प्रधान पति रामशरण
ग्राम प्रधान पति रामशरण

इसे भी पढ़ें- बारात के दौरान दुल्हन के भाई को मारी गोली

5 लोगों पर हत्या का आरोप

मृतक रामशरण के भतीजे सुधीर ने बताया कि "चाचा को श्याम बिहारी ने पंचायत के लिए बुलाया था. पंचायत के दौरान किसी बात को लेकर विवाद होने पर श्याम बिहारी, हेमचंद्र, टिंकरी, राहुल और बबलू ने गोली मारकर हत्या कर दी." मृतक के परिजनों ने पांचों आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी देते एसपी.

एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि युवक-युवती के प्रेम प्रसंग की पंचायत निपटाने के दौरान प्रधान पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 10:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.