ETV Bharat / state

शराब खत्म होने से नाराज दोस्त ने दोस्त को नाव से गंगा में फेंका, 24 घंटे बाद मिला शव - oung man was thrown from boat in Ganges

कन्नौज में युवक की गंगा में डूबने से हुई मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि शराब कम पड़ने के विवाद में युवक की हत्या की गई थी.

etv bharat
युवक की हत्या
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 6:19 PM IST

कन्नौज: शहर के महादेवी गंगा घाट पर बीते शुक्रवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने आए युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद शव गंगा नदी से बरामद कर लिया है. लेकिन युवक की मौत को लेकर नया खुलासा हुआ है. शराब कम पड़ने पर दोस्त ने ही गंगा के बीच में नाव से धक्का दे दिया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बौद्ध नगर मोहल्ला निवासी पप्पू पड़ोस के ही रहने वाले हरिपाल की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने महादेवी गंगा घाट आया था. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के बाद पप्पू गंगा में डूब गया था. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का शव नहीं मिला था. घटना के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस ने शव को गंगा से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, युवक की मौत को लेकर मामले में नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार के बाद पप्पू नाव पर सवार होकर कुछ दोस्तों के साथ गंगा के एक छोर से दूसरे छोर की ओर जा रहा था. सभी दोस्तों ने शराब पी रखी थी. गंगा के बीचों बीच पहुंचने पर शराब खत्म हो गई. शराब खत्म होने से नाराज मोनू की पप्पू के साथ विवाद हो गया था.

यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने वाली बर्खास्त शिक्षिका पर FIR दर्ज

इसी से नाराज होकर मोनू ने पप्पू को नाव से गंगा में धक्का दे दिया. पुलिस ने आरोपी दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि मृतक पप्पू अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने पांच दोस्तों के साथ आया था. गंगा नदी में बीच मझधार में विवाद होने पर दोस्त ने नाव से धक्का दे दिया. बताया कि सर्च अभियान चलाकर शव को बरामद कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज: शहर के महादेवी गंगा घाट पर बीते शुक्रवार को अंतिम संस्कार में शामिल होने आए युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई थी. पुलिस ने घटना के 24 घंटे बाद शव गंगा नदी से बरामद कर लिया है. लेकिन युवक की मौत को लेकर नया खुलासा हुआ है. शराब कम पड़ने पर दोस्त ने ही गंगा के बीच में नाव से धक्का दे दिया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बौद्ध नगर मोहल्ला निवासी पप्पू पड़ोस के ही रहने वाले हरिपाल की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने महादेवी गंगा घाट आया था. अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के बाद पप्पू गंगा में डूब गया था. काफी खोजबीन के बाद भी युवक का शव नहीं मिला था. घटना के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस ने शव को गंगा से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, युवक की मौत को लेकर मामले में नया मोड़ सामने आया है. बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार के बाद पप्पू नाव पर सवार होकर कुछ दोस्तों के साथ गंगा के एक छोर से दूसरे छोर की ओर जा रहा था. सभी दोस्तों ने शराब पी रखी थी. गंगा के बीचों बीच पहुंचने पर शराब खत्म हो गई. शराब खत्म होने से नाराज मोनू की पप्पू के साथ विवाद हो गया था.

यह भी पढ़ें- फर्जी दस्तावेज से नौकरी पाने वाली बर्खास्त शिक्षिका पर FIR दर्ज

इसी से नाराज होकर मोनू ने पप्पू को नाव से गंगा में धक्का दे दिया. पुलिस ने आरोपी दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि मृतक पप्पू अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने पांच दोस्तों के साथ आया था. गंगा नदी में बीच मझधार में विवाद होने पर दोस्त ने नाव से धक्का दे दिया. बताया कि सर्च अभियान चलाकर शव को बरामद कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.