ETV Bharat / state

कन्नौज : ट्रक में लगी आग, लाखों का माल जलकर राख - कन्नौज पुलिस

यूपी के कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के प्रमेपुर एनएच-91 पर एक ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई. लपटों को उठता देख ड्राइवर सड़क किनारे गाड़ी रोककर कूदकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी. फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना के करीब दो घंटा बाद पहुंची. तब तक ट्रक में लदा करीब 80 प्रतिशत माल जलकर राख हो गया.

जलता हुआ ट्रक.
जलता हुआ ट्रक.
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 8:22 AM IST

कन्नौज : जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के प्रमेपुर एनएच-91 पर एक ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई. लपटों को उठता देख ड्राइवर सड़क किनारे गाड़ी रोक कूदकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी. फायर बिग्रेड की गाड़ी भी घटना स्थल पर करीब दो घंटे बाद पहुंची. तब तक ट्रक में लदा करीब 80 प्रतिशत माल जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रक परचून का माल लेकर गाजियाबाद से बिहार जा रहा था. ड्राइवर के मुताबिक आग से करीब 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

क्या है पूरा मामला-

शनिवार को दिल्ली से परचून का माल लादकर एक ट्रक बिहार जा रहा था. जैसे ही ट्रक छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुर एनएच-91 पर पहुंचा. तभी चलते ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई. शीशा में धुआं उठता देख ड्राइवर ने ट्रक को सड़क के किनारे रोककर हेल्पर के साथ कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं ट्रक के रुकते ही आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे ट्रक में लदा माल धू-धूकर जलने लगा. ट्रक को आग की लपटों में घिरा देख स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने समर व प्रेशर चलवाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सूचना के दो घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. तब तक करीब 80 प्रतिशत माल जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

80 लाख का माल हुआ खाक

ट्रक ड्राइवर मदन सिंह ने बताया कि गाजियाबाद से परचून का माल लेकर बिहार जा रहे थे. तभी चलते ट्रक में अचानक आग लग गई, इससे रस्सी भी जल गई. ड्राइवर ने बताया कि प्रेशर लगाकर माल पलटने का प्रयास किया, लेकिन प्रेशर काम नहीं किया. आग से करीब 80 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है.

कन्नौज : जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के प्रमेपुर एनएच-91 पर एक ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई. लपटों को उठता देख ड्राइवर सड़क किनारे गाड़ी रोक कूदकर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी. फायर बिग्रेड की गाड़ी भी घटना स्थल पर करीब दो घंटे बाद पहुंची. तब तक ट्रक में लदा करीब 80 प्रतिशत माल जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रक परचून का माल लेकर गाजियाबाद से बिहार जा रहा था. ड्राइवर के मुताबिक आग से करीब 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

क्या है पूरा मामला-

शनिवार को दिल्ली से परचून का माल लादकर एक ट्रक बिहार जा रहा था. जैसे ही ट्रक छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के प्रेमपुर एनएच-91 पर पहुंचा. तभी चलते ट्रक में अज्ञात कारणों से आग लग गई. शीशा में धुआं उठता देख ड्राइवर ने ट्रक को सड़क के किनारे रोककर हेल्पर के साथ कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं ट्रक के रुकते ही आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया. इससे ट्रक में लदा माल धू-धूकर जलने लगा. ट्रक को आग की लपटों में घिरा देख स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने समर व प्रेशर चलवाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. सूचना के दो घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. तब तक करीब 80 प्रतिशत माल जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

80 लाख का माल हुआ खाक

ट्रक ड्राइवर मदन सिंह ने बताया कि गाजियाबाद से परचून का माल लेकर बिहार जा रहे थे. तभी चलते ट्रक में अचानक आग लग गई, इससे रस्सी भी जल गई. ड्राइवर ने बताया कि प्रेशर लगाकर माल पलटने का प्रयास किया, लेकिन प्रेशर काम नहीं किया. आग से करीब 80 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.