कन्नौज: जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्वाल मैदान में घरेलू गैस सिलेंडर का जखीरा मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. डीएम के निर्देश पर पुलिस ने गैस एजेंसी मालिक और एक वितरक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. छापेमारी के दौरान सदर एसडीएम को 16 भरे हुए गैस सिलेंडर और 11 खाली सिलेंडर मिले थे. गोदाम मालिक किसी एजेंसी में कार्य करने का कोई पत्र नहीं दिखा सका, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है.
यह है पूरा मामला
मामल सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्वाल मैदान मोहल्ला का है. सदर एसडीएम को एक गोदाम में बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर होने की जानकारी मिली थी. सूचना पर एसडीएम सदर ने टीम के साथ विभू तिवारी के घर के पीछे बने गोदाम में छापा मारा. छापेमारी के दौरान टीम को मौके से 16 भरे हुए गैस सिलेंडर और 11 खाली सिलेंडर मिले. पुलिस ने विभू तिवारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पूछताछ में विभू ने बताया था कि वह हरदोई के बिलग्राम थाना क्षेत्र के मटियामऊ गांव स्थित आरए इंडेन ग्रामीण एजेंसी का वितरक है. साथ ही उज्जवला गैस सिलेंडर वितरण का काम करने की बात भी कही, लेकिन वह आधिकारिक पत्र नहीं दिखा सका.
इसे भी पढ़ें : गैस की महंगाई से त्रस्त जनता, चूल्हा बना सहारा
डीएम के निर्देश पर दर्ज की गई रिपोर्ट
डीएम राकेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर विभू तिवारी और गैस एजेंसी मालिक आरिफ जमा के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिलाधिकारी ने कहा कि रिहायली इलाके में गैस सिलेंडर का भंडारण किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है. बिना अनुमति के घरेलू सिलेंडर का भंडारण कर कालाबाजारी की जा रही थी. पुलिस ने द्रवित पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण का विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.