कन्नौज: ब्लॉक प्रमुख पद के लिए आज जिले के आठों ब्लॉक पर नामाकंन प्रक्रिया चल रही है. सदर ब्लॉक में नामाकंन पत्र दाखिल करने के दौरान सपा व भाजपा समर्थकों में विवाद हो गया. सपा समर्थकों ने भाजपाईयों पर जबरन मारपीट करने और नामांकन करने से रोकने का अरोप लगाया है.
सपा समर्थकों का आरोप है कि नामाकंन कक्ष में सपा प्रत्याशी व प्रस्तावकों के साथ भाजपाईयों ने जमकर मारपीट की. भाजपा समर्थकों ने प्रत्याशी के पर्चा के दो सेट भी फाड़ दिए. हालांकि प्रशासन ने नामाकंन कक्ष का गेट बंदकर नामाकंन कराया. लेकिन पर्चा दाखिल करने के बाद भी प्रत्याशी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया. सपाईयों ने पुलिस प्रशासन पर मिली भगत का आरोप लगाया है. आरोप लगाया जा रहा है कि भाजपा समर्थकों ने दाखिल किया गया नामाकंन पत्र भी बाद में फाड़ दिया.
इसे भी पढ़ें-ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन आज, 10 जुलाई को मतदान
आप को बता दें कि प्रत्याशियों को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल करने का समय दिया गया था. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. शुक्रवार को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं. शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख का चुनाव और मतगणना कराई जाएगी. इसके बाद 12 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के पद पर निर्वाचित प्रत्याशी का शपथ ग्रहण कराया जाएगा.