कन्नौजः सौरिख थाना क्षेत्र के करसा रामपुर गांव में हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग होने की वजह से तार टूटकर गेहूं की फसल में गिर गया. इससे खेत में खड़ी फसल में आग लग गई. बुधवार को सौरिख थाना क्षेत्र के अंर्तगत नादेमऊ चौकी क्षेत्र के करसा रामपुर गांव में सबमर्सिबल में बने जंफर में अचानक स्पार्किंग होने लगी. इससे शॉर्ट सर्किट होने की वजह से हाईटेंशन लाइन टूटकर गांव के ही रहने वाले सुनील कुमार के गेहूं के खेत में गिर पड़ा. आग की चपेट में आने से सुनील की करीब 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि घटना के करीब एक घंटा बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों का कहना है कि अगर फायर बिग्रेड समय से पहुंच जाती तो आग को बुझाकर इतना बड़ा नुकसान होने से बचाया जा सकता था.
इसे भी पढ़ेंः आग लगने से गेहूं की 70 बीघा फसल जलकर राख
आगरा में गन्ने के खेत में आग
आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुंवारी में विद्युत हाईटेंशन लाइन में हुए फाल्ट की चिंगारी से गन्ने के खेत में भीषण आग लग गई. इससे किसान अरुण कुमार पुत्र वीरपाल सिंह की 6 बीघा खेत में खड़ी गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. सूचना पर पुलिस एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौका मुआयना कर नुकसान का आकलन किया है. वही पीड़ित किसान ने शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.
वाराणसी में खेत में काटकर रखी फसल राख
वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना गांव में बुधवार को लगभग डेढ़ बजे बिजली की हाईटेंशन तार के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगभग 5 बीघा गेहूं खेत में काट कर रखी गई फसल जलकर राख हो गई. इसमें छविनाथ यादव, नगीना यादव, कल्लू यादव, भग्गू यादव व बनवारी यादव का नुकसान हुआ है. आग की सूचना पाते ही रखौना गांव के पूर्व ग्राम प्रधान राजू यादव ने विद्युत आपूर्ति को बंद कराते हुए स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस व फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया.
कौशांबी में फसल राख
कौशांबी जिले के सिराथू क्षेत्र में हाई वोल्टेज तार से निकली चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई. क्षेत्र में सत्यनारायण, विल्ला, कामता समेत कई किसानों के खेतों में गेहूं की फसल लगा रखी थी. बुधवार की दोपहर लगी आग से फसल राख हो गई. इसमें सिराथू कस्बे के वार्ड नंबर-2 में लगी भीषण आग की वजह से किसान जगरूप की 10 बिसवा, राजेश पांडे की 2 बीघा, पारसनाथ तिवारी डेढ़ बीघा, सत्यनारायण पांडे की डेढ़ बीघा, चौबे की 10 बिसवा, बिल्ला पांडे की डेढ़ बीघा मूलचंद की डेढ़ बीघा, गंगा पांडे की डेढ़ बीघा फसल जलकर राख हो गई.
9 किसानों की फसल राख
लखनऊ जिले में काकोरी के भलिया गांव में बुधवार को एफसीआई उपकेंद्र से भलिया गांव जाने वाली 11 हजार बिजली लाइन का तार टूटकर गेहूं के खेत में गिर गया. इससे लगभग साढ़े पांच बीघे गेहूं की फसल राख हो गई. इसमें 9 किसानों की फसल जलकर राख हो गई. कानूनगो अनवर अलीम ने किसानों को उचित मुआवजा मिलने के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी है. सदर कानूनगो अनवर अलीम ने जानकारी दी.
वाराणसी में आग से झोपड़ी में आग लगी, बकरी बचाने में दो जले
वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के चिरईगांव ढाब क्षेत्र के मोकलपुर गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से लगी आग से प्यारेलाल निषाद की दो झोपड़ी और उसमें रखा गृहस्थी का सामान जल गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्यारे लाल निषाद ग्राम पंचायत गोबरहा के निवासी हैं. मोकलपुर में बटाई की खेती करने के लिए स्थाई तौर पर मोकलपुर सिवान में ही बीते कई वर्षों से रहते हैं. इसी रिहायशी झोपड़ी में गृहस्थी का पूरा सामान रखा हुआ था. जिसमें गेहूं, चावल, कपड़ा, कुछ नगदी जलकर राख हो गई. झोपड़ी में बंधी बकरी और सामान को बचाने के प्रयास में गोपाल व रामचन्द्र पुत्र प्यारेलाल भी झुलस गए.
लखनऊ में कई बीघे फसल हुई राख
राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
पहली घटना इसी थाना क्षेत्र के सिरसा कमालपुर गांव में हुई. इस गांव के किसान रमेश सिंह खेत के ऊपर से जा रही 11 हजार वोल्टेज हाईटेंशन बिजली की लाइन से चिंगारी निकलने से खेत में आग लग गई. आग से रमेश, दिवाकर और शत्रोहन के खेतों में करीब 9 बीघा जमीन में लगी गेहूं की फसल राख हो गई. वहीं, दूसरी घटना नरोसा गांव की है. यहां किसानों की करीब 6 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई.
आग ने फेरा किसानों की मेहनत पर पानी
फिरोजाबाद जिले में अलग-अलग क्षेत्र में आग से किसानों की 70 बीघा गेहूं की फसल राख हो गई. पहली घटना मक्खनपुर थाना क्षेत्र के गांव गागई की है. यहां बिजली की हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं. इसमें स्पार्किंग से नीचे खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. दूसरी घटना जसराना थाना क्षेत्र के खेरिया अहमद गांव में हुई. यहां भी विद्युत तारों की चिंगारी से किसान की कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इससे पहले सोमवार को भी फरिहा थाना क्षेत्र के साहूमई गांव में अज्ञात कारणों से आग लगी थी और 10 किसानों की 70 बीघा फसल जलकर राख हो गई थी.
मुरादाबाद में आग से कोहराम
मुरादाबाद के कटघर इलाके के भेसिया में खेतों में आग लग गई. हादसे में लगभग करीब 200 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी. गांव वालों के सूचना देने के बावजूद समय से फायर बिग्रेड की गाड़ियां नही पहुंची. बाद में दमकल को गांव वालों के गुस्से का सामना करना पड़ा.