कन्नौज: छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कानून गोयान तिवारियन मोहल्ला में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से युवक की मौत हो गई. गोली चलने की आवाज से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फारेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस को घटना स्थल से एक तमंचा पड़ा मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है मृतक ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पेट पालता था. वहीं उनकी पत्नी ने कर्ज की वजह से आत्महत्या करने की बात कही है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने पत्नी पर हत्या कराने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र के भौंरा गांव निवासी रामदीन राठौर अपनी ससुराल में संदीप लाला के घर करीब डेढ़ साल से किराए के मकान में पत्नी पूजा के साथ रहता था. रामदीन ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था. शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में युवक को गोली लगने से मौत हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी और पड़ोसी मौके पर पहुंच गए. युवक का खून से लथपथ शव देखकर लोगों के होश उड़ गए.
पुलिस को घटना स्थल पर मिला तमंचा
पड़ोसियों ने आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस और फारेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस को घटना स्थल पर एक तमंचा पड़ा मिला है. थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है.
कर्जा से तंग आकर की आत्महत्या
मृतक की पत्नी पूजा ने बताया कि पति रामदीन पर काफी कर्जा था, जिसके चलते वह परेशान रहता था. कर्जा न अदा कर पाने की वजह से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने पूजा पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक मृतक अपनी पत्नी से परेशान था. दोनों के बीच काफी विवाद होता था.