ETV Bharat / state

टायर फटने से अनियंत्रित होकर डंपर टेम्पो पर चढ़ा, 2 सवारियों की मौत और 9 घायल - टेम्पो के पलटने से 11 लोग घायल

कन्नौज में अनियंत्रित डंपर टेम्पो से टकरा गया. जिससे टेम्पों में बैठी 11 सवारियां घायल हो गई. जिसमें 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसे कारण बाधित मार्ग से पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त डंपर व टेम्पो को हटवाकर यातायात शुरू कराया.

डंपर सवारियों से भरे टेम्पो से टकराया
डंपर सवारियों से भरे टेम्पो से टकराया
author img

By

Published : May 31, 2023, 7:44 PM IST

डंपर सवारियों से भरे टेम्पो से टकराया

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के भुगैतापुर गांव में तेज रफ्तार डंपर टायर फटने से अनियंत्रित होकर सवारियों से भरे टेंपो से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर टेम्पो के ऊपर चढ़ गया. हादसे में टेम्पो सवार करीब 11 यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान दो घायलों की मौत हो गई. जबकि पांच की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.

बुधवार को एक डंपर कन्नौज से तिर्वा की ओर जा रहा था. जैसे ही डंपर तिर्वा-कन्नौज रोड स्थित भुगैतापुर गांव में बने आशीर्वाद कोल्ड स्टोर के पास पहुंचा. तभी अचानक डंपर का ड्राइवर की तरफ वाला टॉयर फट गया. इससे डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर सड़क की दूसरी तरफ चला गया और सवारियों को लेकर कन्नौज आ रहे टेम्पो को रौंद दिया. टेम्पो डंपर के नीचे दब गया. टेम्पो में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई.

दो क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त डंपर व टेम्पो का मलवा हटाते हुए
दो क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त डंपर व टेम्पो को सड़क से हटाया गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से टेम्पो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे में टेम्पो सवार औरैया के ढोलपुरवा गांव निवासी सतीश (42), बंदरियापुर गांव निवासी सुबीन खान (28) व साबरीन (18) पुत्रीगण कल्लू, इटावा के सैफई निवासी रिपुन्यज (22), सफदरगंज मोहल्ला निवासी ताहिर (26), मोहसिन (28), हाजीगंज मोहल्ला निवासी रोशनबानो (45) पत्नी नादिर, जालौन निवासी छोटू (23) पुत्र मिस्टर ठाकुर, रामपुर मझिला निवासी आनंद कुमार (30) पुत्र छेदीलाल, कमालगंज निवासी अर्शी (7) पुत्री ताहिर व सिकरोरी निवासी सूरज (25) पुत्र छोटे घायल हो गए.

पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सतीश व रोशन बानो की मौत हो गई. जबकि पांच की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी. पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त डंपर व टेम्पो को सड़क से हटवाया. जिसके बाद यातायात शुरू हो सका. मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि एक टेम्पो डंपर के नीचे आ गया था. हादसे में 11 लोग घायल हो गए थे. जिसमें दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढे़ं:कारागार मंत्री के बेटे की कार में टेंपो चालक ने पहले मारी टक्कर, विरोध करने पर हथौड़े से किया हमला

डंपर सवारियों से भरे टेम्पो से टकराया

कन्नौज: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के भुगैतापुर गांव में तेज रफ्तार डंपर टायर फटने से अनियंत्रित होकर सवारियों से भरे टेंपो से टकरा गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर टेम्पो के ऊपर चढ़ गया. हादसे में टेम्पो सवार करीब 11 यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान दो घायलों की मौत हो गई. जबकि पांच की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया.

बुधवार को एक डंपर कन्नौज से तिर्वा की ओर जा रहा था. जैसे ही डंपर तिर्वा-कन्नौज रोड स्थित भुगैतापुर गांव में बने आशीर्वाद कोल्ड स्टोर के पास पहुंचा. तभी अचानक डंपर का ड्राइवर की तरफ वाला टॉयर फट गया. इससे डंपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर सड़क की दूसरी तरफ चला गया और सवारियों को लेकर कन्नौज आ रहे टेम्पो को रौंद दिया. टेम्पो डंपर के नीचे दब गया. टेम्पो में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई.

दो क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त डंपर व टेम्पो का मलवा हटाते हुए
दो क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त डंपर व टेम्पो को सड़क से हटाया गया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से टेम्पो में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे में टेम्पो सवार औरैया के ढोलपुरवा गांव निवासी सतीश (42), बंदरियापुर गांव निवासी सुबीन खान (28) व साबरीन (18) पुत्रीगण कल्लू, इटावा के सैफई निवासी रिपुन्यज (22), सफदरगंज मोहल्ला निवासी ताहिर (26), मोहसिन (28), हाजीगंज मोहल्ला निवासी रोशनबानो (45) पत्नी नादिर, जालौन निवासी छोटू (23) पुत्र मिस्टर ठाकुर, रामपुर मझिला निवासी आनंद कुमार (30) पुत्र छेदीलाल, कमालगंज निवासी अर्शी (7) पुत्री ताहिर व सिकरोरी निवासी सूरज (25) पुत्र छोटे घायल हो गए.

पुलिस ने आनन फानन में सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सतीश व रोशन बानो की मौत हो गई. जबकि पांच की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कानपुर रेफर कर दिया. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोचर्री में रखवा दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी. पुलिस ने दो क्रेनों की मदद से क्षतिग्रस्त डंपर व टेम्पो को सड़क से हटवाया. जिसके बाद यातायात शुरू हो सका. मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि एक टेम्पो डंपर के नीचे आ गया था. हादसे में 11 लोग घायल हो गए थे. जिसमें दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढे़ं:कारागार मंत्री के बेटे की कार में टेंपो चालक ने पहले मारी टक्कर, विरोध करने पर हथौड़े से किया हमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.