कन्नौज: बड़ी तादात में प्रवासी मजदूरों के जिले में आने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन को बड़े स्तर पर तैयारियां करनी पड़ रही हैं. कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए सरायमीरा में रोडवेज बस स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन तक के एरिया को सौनिटाइज किया गया.
जीटी रोड के किनारे फुटपाथ पर बड़ी संख्या में खड़ी रोडवेज बसों को भी सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य कई विभागों की टीमें तैनात की गई हैं. सभी विभाग के अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में टीमें कार्य करेगी.
इस प्रकार से होंगी टीमों की जिम्मेदारियां
पुलिस टीम- सुरक्षा व्यवस्था और स्थिति पर नियंत्रण रखने का काम करेंगी.
स्वास्थ्य विभाग की टीम- बाहर से आने वाले मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य का चेकअप करेंगी.
सफाई टीम- पूरे इलाके की साफ-सफाई और सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी निभाएंगी.
परिवहन विभाग की टीम- रोडवेज बसों की व्यवस्था कर मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजने का काम करेंगी.
पूर्ति विभाग की टीम- कन्नौज आने वाले हर मजदूर को लाई और चने के पैकेट उपलब्ध कराएंगी.