कन्नौज : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ महागठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव बुधवार को जनपद पहुंची. उन्होंने इस लोकसभा चुनाव में जनता के सामने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भाजपा की सरकार को धोखेबाज बताया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश की दिशा बदलने का चुनाव है.
बीजेपी पर डिंपल ने कसे तंज
- महागठबंधन की प्रत्याशी डिंपल यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप सबका बहुत- बहुत आभार और धन्यवाद देना चाहूंगी कि आप लोगों ने मुझे यहां से सांसद बना कर भेजा है.
- डिंपल ने कहा कि एक बार फिर मुझे पार्टी ने मौका दिया है. आप सभी के बीच एक बार फिर चुनाव लड़ रही हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि इस गठबंधन के साथ हम बहुत ज्यादा वोटों से एक बार फिर संसद में पहुंचने जा रहे हैं .
- डिंपल ने कहा कि कन्नौज हमेशा से ही समाजवादी का गढ़ रहा है और हम आपको भरोसा दिलाती हूं कि जिस तरह से कन्नौज का विकास हमारी प्राथमिकता रहा है. उसी तरह आने वाले समय में भी यहां का विकास हमारी प्राथमिकता में रहेगा.
- उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब समाजवादी सरकार बनी थी. समाजवादी सरकार में जो काम करके दिखाए, पिछले 70 सालों से किसी ने भी करके नहीं दिखाएं. यह मेरा मानना है. सभी से मैं निवेदन करने आई हूं कि यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव होने जा रहा है.
यह चुनाव देश की दिशा को बदलेगा. देश के विकास को बदलने जाने वाला चुनाव है. आपके भविष्य का चुनाव है और अगर इस बार क्योंकि गठबंधन भी साथ है, चूक हो गई तो मैं समझूंगी कि देश बहुत पिछड़ जाएगा. आप लोग बिछड़ जाएंगे और मुझे पूरा भरोसा है कि आप विकास का साथ देंगे और ऐसी धोखेबाज सरकार, ऐसे लोगों के बीच में जो लोगों को लड़ाती है, हम उस को इस बार उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. हम आप सभी की आभारी हूं कि आप सभी लोग यहां आए हुए हैं .
-डिंपल यादव, प्रत्याशी महागठबंधन, कन्नौज