ETV Bharat / state

लकी ड्रॉ का झांसा देकर साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर से की लाखों की ठगी - Kannauj Cyber ​​fraud

यूपी के कन्नौज में साइबर ठगों ने एक महिला डॉक्टर को अपना शिकार बनाया. साइबर ठगों ने महिला डॉक्टर से लाखों की ठगी को अंजाम दिया.

महिला डॉक्टर से ठगी.
महिला डॉक्टर से ठगी.
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 9:11 PM IST

कन्नौज: जिले के साइबर ठगों ने लकी ड्रॉ में लाखों रुपये की लॉटरी निकलने का झांसा देकर एक महिला डॉक्टर को अपने जाल में फंसा लिया. साइबर ठगों ने डॉक्टर को फंसाकर चार बार में करीब डेढ़ लाख रुपये खाते में डलवा लिए. लॉटरी की रकम न मिलने पर डॉक्टर को ठगी होने की जानकारी हुई. पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. एसपी के आदेश पर गुरुवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद कस्बा स्थित सीएचसी में तैनात महिला डॉ. रेनू ने सदर कोतवाली में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने बताया कि 28 जुलाई की सुबह उनके मोबाइल पर लकी ड्रॉ में प्रथम विजेता चुने जाने व लॉटरी में लाखों रुपये का इनाम निकलने की किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी. इसके बाद इनाम की रकम पाने के लिए खाते में 4200 रुपये खाते में जमा करने की बात कही.

इसके बाद साइबर ठग ने डॉक्टर को बातों में फंसाकर पहली बार में 18900, दूसरी बार में 37800, तीसरी बार में 37800 व चौथी बार 58800 रुपये खाते में डलवा लिए. ठग ने डॉक्टर से कुल 1 लाख 57 हजार 500 रुपये खाते में ट्रांसफर करवा लिए. रुपये ट्रांसफर करने के बाद जब डॉक्टर को इनाम की रकम नहीं मिली, तो उक्त नंबर पर फोन कर संपर्क करना चाहा, लेकिन उस नंबर पर बात नहीं हो सकी. इसके बाद डॉक्टर को ठगी होने की जानकारी हो सकी.

पीड़ित डॉक्टर ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर ठगी होने के मामले से अवगत कराया. गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने एसपी के निर्देश पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

कन्नौज: जिले के साइबर ठगों ने लकी ड्रॉ में लाखों रुपये की लॉटरी निकलने का झांसा देकर एक महिला डॉक्टर को अपने जाल में फंसा लिया. साइबर ठगों ने डॉक्टर को फंसाकर चार बार में करीब डेढ़ लाख रुपये खाते में डलवा लिए. लॉटरी की रकम न मिलने पर डॉक्टर को ठगी होने की जानकारी हुई. पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. एसपी के आदेश पर गुरुवार को पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

दरअसल, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद कस्बा स्थित सीएचसी में तैनात महिला डॉ. रेनू ने सदर कोतवाली में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने बताया कि 28 जुलाई की सुबह उनके मोबाइल पर लकी ड्रॉ में प्रथम विजेता चुने जाने व लॉटरी में लाखों रुपये का इनाम निकलने की किसी अज्ञात व्यक्ति ने सूचना दी. इसके बाद इनाम की रकम पाने के लिए खाते में 4200 रुपये खाते में जमा करने की बात कही.

इसके बाद साइबर ठग ने डॉक्टर को बातों में फंसाकर पहली बार में 18900, दूसरी बार में 37800, तीसरी बार में 37800 व चौथी बार 58800 रुपये खाते में डलवा लिए. ठग ने डॉक्टर से कुल 1 लाख 57 हजार 500 रुपये खाते में ट्रांसफर करवा लिए. रुपये ट्रांसफर करने के बाद जब डॉक्टर को इनाम की रकम नहीं मिली, तो उक्त नंबर पर फोन कर संपर्क करना चाहा, लेकिन उस नंबर पर बात नहीं हो सकी. इसके बाद डॉक्टर को ठगी होने की जानकारी हो सकी.

पीड़ित डॉक्टर ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी प्रशांत वर्मा को शिकायती पत्र देकर ठगी होने के मामले से अवगत कराया. गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने एसपी के निर्देश पर ठगी का मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- जागते रहो : मुफ्त में क्रेडिट कार्ड व कैशबैक के ऑफर से बचें, हो सकता है जाल!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.