ETV Bharat / state

सनसनी : चाकू से गोदकर बुजुर्ग की निर्मम हत्या - कन्नौज की खबरें

कन्नौज जिले में एक बुजुर्ग की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या. शव को देख इलाके में मचा हड़कंप. वारदात की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की कर रही जांच.

चाकू से गोदकर बुजुर्ग की निर्मम हत्या
चाकू से गोदकर बुजुर्ग की निर्मम हत्या
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 7:03 PM IST

कन्नौज : जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के खजुरियनपुरवा गांव निवासी बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर, अपराधियों ने शव को जोगिन नगला गांव के पुलिया के निकट फेंक दिया. शव को देख इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना की जानकारी होते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया.

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बमरौली गांव में दूध डेयरी पर दूध देने गए थे, इसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्र किया है. मृतक के पुत्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, तालग्राम थाना क्षेत्र के खजुरियनपुरवा गांव निवासी शोभरन (60) बीते शुक्रवार की शाम हर रोज की तरह बमरौली गांव स्थित डेयरी पर दूध बेचने गये थे. जब काफी देर तक बजुर्ग वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई. फोन करने पर बुजुर्ग का फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग की खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान बुजुर्ग का शव जोगिन नगला गांव के पास पुलिया के निकट पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव का ऐलान, सरकार बनने पर 300 यूनिट तक फ्री देंगे बिजली

बुजुर्ग की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया था. शव को देख परिवार में चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी कमल भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. शनिवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को बुलाकर साक्ष्यों को एकत्र करवाया.

मृतक के बड़े पुत्र नारायण सिंह ने अज्ञात लोग खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कन्नौज : जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र के खजुरियनपुरवा गांव निवासी बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या कर, अपराधियों ने शव को जोगिन नगला गांव के पुलिया के निकट फेंक दिया. शव को देख इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना की जानकारी होते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया.

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग बमरौली गांव में दूध डेयरी पर दूध देने गए थे, इसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, फॉरेसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्यों को एकत्र किया है. मृतक के पुत्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, तालग्राम थाना क्षेत्र के खजुरियनपुरवा गांव निवासी शोभरन (60) बीते शुक्रवार की शाम हर रोज की तरह बमरौली गांव स्थित डेयरी पर दूध बेचने गये थे. जब काफी देर तक बजुर्ग वापस नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई. फोन करने पर बुजुर्ग का फोन रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद परिजनों ने बुजुर्ग की खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन के दौरान बुजुर्ग का शव जोगिन नगला गांव के पास पुलिया के निकट पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव का ऐलान, सरकार बनने पर 300 यूनिट तक फ्री देंगे बिजली

बुजुर्ग की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या करने के बाद शव को फेंक दिया गया था. शव को देख परिवार में चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते ही सीओ सदर शिव प्रताप सिंह, कोतवाली प्रभारी कमल भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. शनिवार को पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने फॉरेसिंक टीम को बुलाकर साक्ष्यों को एकत्र करवाया.

मृतक के बड़े पुत्र नारायण सिंह ने अज्ञात लोग खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. थाना प्रभारी कमल भाटी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बेटे की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.