ETV Bharat / state

कन्नौज: 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 4:00 PM IST

यूपी के कन्नौज में बुधवार को 52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिला प्रशासन ने यह निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी लोग इसी तरह से लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते रहे.

52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव.
52 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव.

कन्नौज: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप से जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई थी, लेकिन बुधवार को जिला प्रशासन को 52 लोगों की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मिलने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिला प्रशासन ने यह निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी लोग इसी तरह से लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इस कार्य में कोरोना की जंग में पूरा सहयोग बनाये रखें. सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छी तरह से पालन करें.

जिले में पहला कोरोना पाॅजिटिव केस ठठिया क्षेत्र के ग्राम बदलेपुरवा में मिला था, जिसके बाद विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहादुरपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने से जिले में हड़कम्प मच गया था, उसके बाद गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत समधन क्षेत्र में जमातियों के सम्पर्क में आने वाला एक युवक पाॅजिटिव मिला. इस तरह से जिले में सात कोरोना पाॅजिटिव के मामले हैं, जिला प्रशासन ने इसके बाद से लगातार सख्ती बरतने के लिए तीनों को हाॅटस्पाॅट बनाकर सीमाएं सील कर दी. इन तीनों हाॅटस्पाॅट के अन्तर्गत आने वाले एक किलामीटर की परिधि के सभी गांव के लोगों की जांच की गयी. इसके साथ ही संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज में क्वारंटीन सेंटर पर लोगों ने लगाए संगीन आरोप, वीडियो वायरल

बुधवार को 21 लोगों की रिपोर्ट सैफई जांच सेंटर से आने के साथ-साथ केजीएमयू लखनऊ से भी 31 लोगों की जाॅच रिपोर्ट प्राप्त हो गई. राहत की बात तो यह है कि सभी रिपोर्ट निगेटिव ही आई है. जिला प्रशासन ने 52 रिपोर्ट निगेटिव आने की पुष्टि की है. जिससे जिले के लिए यह एक सबसे राहत की बात है.

इस मामले की जानकारी देते हुए सीएमओ डाॅ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए सैफई भेजा गया था, जिसमें 21 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. और इसी तरह से 31 लोगों की जाॅच रिपोर्ट लखनऊ से प्राप्त हुई है. यह सभी 52 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

कन्नौज: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप से जिला प्रशासन की नींद उड़ी हुई थी, लेकिन बुधवार को जिला प्रशासन को 52 लोगों की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट मिलने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिला प्रशासन ने यह निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी लोग इसी तरह से लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए इस कार्य में कोरोना की जंग में पूरा सहयोग बनाये रखें. सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छी तरह से पालन करें.

जिले में पहला कोरोना पाॅजिटिव केस ठठिया क्षेत्र के ग्राम बदलेपुरवा में मिला था, जिसके बाद विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बहादुरपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों में कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने से जिले में हड़कम्प मच गया था, उसके बाद गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत समधन क्षेत्र में जमातियों के सम्पर्क में आने वाला एक युवक पाॅजिटिव मिला. इस तरह से जिले में सात कोरोना पाॅजिटिव के मामले हैं, जिला प्रशासन ने इसके बाद से लगातार सख्ती बरतने के लिए तीनों को हाॅटस्पाॅट बनाकर सीमाएं सील कर दी. इन तीनों हाॅटस्पाॅट के अन्तर्गत आने वाले एक किलामीटर की परिधि के सभी गांव के लोगों की जांच की गयी. इसके साथ ही संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए.

इसे भी पढ़ें-कन्नौज में क्वारंटीन सेंटर पर लोगों ने लगाए संगीन आरोप, वीडियो वायरल

बुधवार को 21 लोगों की रिपोर्ट सैफई जांच सेंटर से आने के साथ-साथ केजीएमयू लखनऊ से भी 31 लोगों की जाॅच रिपोर्ट प्राप्त हो गई. राहत की बात तो यह है कि सभी रिपोर्ट निगेटिव ही आई है. जिला प्रशासन ने 52 रिपोर्ट निगेटिव आने की पुष्टि की है. जिससे जिले के लिए यह एक सबसे राहत की बात है.

इस मामले की जानकारी देते हुए सीएमओ डाॅ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए सैफई भेजा गया था, जिसमें 21 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. और इसी तरह से 31 लोगों की जाॅच रिपोर्ट लखनऊ से प्राप्त हुई है. यह सभी 52 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.