ETV Bharat / state

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से बंधुआ मजदूरी कराने का आरोप - Kannauj news

कन्नौज के आदर्श शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने प्रबंधक के बेटे पर बंधुआ मजदूरी कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बंधुआ मजदूरी से मुक्ति दिलाए जाने की गुहार लगाई है.

पीड़ित
पीड़ित
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 7:46 PM IST

कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में स्थित आदर्श शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कॉलेज प्रबंधक के बेटे पर बंधुआ मजदूरी कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बंधुआ मजदूरी से मुक्ति दिलाए जाने की गुहार लगाई है. साथ ही पीड़ित में चार माह की वेतन ना देने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित के मुताबिक, कॉलेज प्रबंधक का पुत्र वेतन मांगने पर गाली-गलौच कर उसे भगा देता है और घर का कार्य नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता है.

क्या है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के कुसका नगरिया गांव निवासी दिनेश कुमार ने सोमवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा को दिए शिकायती पत्र में कहा कि, वह अलीपुर गांव स्थित आदर्श शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है. दिनेश ने आरोप लगाया कि, प्रबंधक मिस्टर सिंह यादव का पुत्र महेंद्र सिंह यादव कॉलेज के कामों के अलावा बंधुआ मजदूर की तरह घर का काम कराते हैं और मना करने पर सैलरी काट कर परेशान करते हैं. पीड़ित के मुताबिक, घर का काम नहीं करने पर उसे उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करने दिया जाता है. पीड़ित का आरोप है कि, घरेलू काम करने से मना करने पर महेंद्र सिंह ने उसका जून से लेकर सितम्बर माह का वेतन रोक लिया है और घर का काम करने पर ही वेतन देने की बात कह रहे है. पीड़ित ने डीएम से बंधुआ मजदूरी से मुक्ति और बकाया सैलरी दिलाए जाने की गुहार लगाई है. साथ ही खुद को जान को खतरा बताते हुए किसी दूसरे कॉलेज में स्थानांतरण करने की गुहार लगाई है.

कन्नौज: जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में स्थित आदर्श शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कॉलेज प्रबंधक के बेटे पर बंधुआ मजदूरी कराने का आरोप लगाया है. पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बंधुआ मजदूरी से मुक्ति दिलाए जाने की गुहार लगाई है. साथ ही पीड़ित में चार माह की वेतन ना देने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित के मुताबिक, कॉलेज प्रबंधक का पुत्र वेतन मांगने पर गाली-गलौच कर उसे भगा देता है और घर का कार्य नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता है.

क्या है पूरा मामला

सौरिख थाना क्षेत्र के कुसका नगरिया गांव निवासी दिनेश कुमार ने सोमवार को डीएम राकेश कुमार मिश्रा को दिए शिकायती पत्र में कहा कि, वह अलीपुर गांव स्थित आदर्श शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत है. दिनेश ने आरोप लगाया कि, प्रबंधक मिस्टर सिंह यादव का पुत्र महेंद्र सिंह यादव कॉलेज के कामों के अलावा बंधुआ मजदूर की तरह घर का काम कराते हैं और मना करने पर सैलरी काट कर परेशान करते हैं. पीड़ित के मुताबिक, घर का काम नहीं करने पर उसे उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करने दिया जाता है. पीड़ित का आरोप है कि, घरेलू काम करने से मना करने पर महेंद्र सिंह ने उसका जून से लेकर सितम्बर माह का वेतन रोक लिया है और घर का काम करने पर ही वेतन देने की बात कह रहे है. पीड़ित ने डीएम से बंधुआ मजदूरी से मुक्ति और बकाया सैलरी दिलाए जाने की गुहार लगाई है. साथ ही खुद को जान को खतरा बताते हुए किसी दूसरे कॉलेज में स्थानांतरण करने की गुहार लगाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.