ETV Bharat / state

कन्नौज: मंडी समिति में हुआ जमकर बवाल, पल्लेदारों ने किया कामकाज बंद

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में नवीन मंडी समिति में गार्ड और पल्लेदारों के बीच विवाद हो गया. विवाद मारपीट तक पहुंच गई और इसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए. घटना से आक्रोशित पल्लेदारों ने जीटी रोड जाम कर प्रदर्शन किया.

कन्नौज.
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 2:12 PM IST

कन्नौज: नवीन मंडी समिति के गार्ड और पल्लेदारों के बीच मामूली विवाद के चलते जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों में बवाल हो गया. इस मामले में दोनों ही पक्ष के लोग घायल हो गए. इस घटना से नाराज मंडी के पल्लेदारों ने कामकाज बंद कर दिया और जीटी रोड पर जाम लगाकर नारेबाजी की.

सूचना पर तहसीलदार व प्रभारी कोतवाली निरीक्षक ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया.


क्या है पूरा मामला

  • नवीन मंडी समिति में मौसमपुर अल्हड़ मोहल्ला के रहने वाले पल्लेदार काली अपने साथियों के साथ गेट के पास खड़े होकर मेहनताना बांट रहा था.
  • इसी दौरान गार्ड धर्म सिंह ने काली से गेट से बाहर जाने के लिए कह दिया.
  • इसको लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज व मारपीट हो गई, जिससे गार्ड व पल्लेदार घायल हो गए.
  • इस घटना से मंडी परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
  • गार्ड की पिटाई की सूचना पर उसके परिवार व गांव के लोग ट्रैक्टरों से मंडी समिति में पहुंच गए.
  • मंडी समिति पहुंचे गार्ड के पक्ष के लोगों ने आढ़तियों से बदसलूकी की.

हंगामे की सूचना पर पहुंचे अधिकारी

  • इस घटना से नाराज पल्लेदारों ने मंडी पहुंचकर हंगामा किया.
  • घायल पल्लेदार को मंडी गेट पर लिटाकर जीटी रोड जाम कर दिया.
  • इससे जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
  • पल्लेदारों के समर्थन में आढ़ती भी आ गए और आढ़तियों ने फोन पर ही उपजिलाधिकारी सदर को घटना की जानकारी दी.
  • हंगामे की सूचना पर उपजिलाधिकारी ने मौके पर सदर तहसीलदार और पुलिस बल को भेजा.
  • सूचना पर तहसीलदार अरविंद व प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अंकिता वर्मा ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जाम लगाए लोगों को समझाया.

कार्रवाई के आश्वासन पर काम हुआ शुरू

  • उपजिलाधिकारी शैलेश कुमार के निर्देश पर तहसीलदार सदर व कोतवाली की महिला इंस्पेक्टर अंकिता वर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से बात की.
  • तहसीलदार महिला इंस्पेक्टर ने व्यापारियों और पल्लेदारों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
  • महिला इंस्पेक्टर ने जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.
  • अधिकारियों द्वारा मामले में ठोस कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर मंडी परिसर में कामकाज शुरू हुआ.

जब व्यापार नहीं होगा, तो राजस्व का घाटा तो होना कंफर्म है. अगर एक दिन मंडी में कामकाज नहीं होगा, तो एक दिन में मंडी शुल्क का 5 लाख रुपये का नुकसान होगा , जो इनके कारोबार का दो प्रतिशत है.
देवेंद्र निगम, वरिष्ठ लिपिक, मंडी समिति कन्नौज

कन्नौज: नवीन मंडी समिति के गार्ड और पल्लेदारों के बीच मामूली विवाद के चलते जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों में बवाल हो गया. इस मामले में दोनों ही पक्ष के लोग घायल हो गए. इस घटना से नाराज मंडी के पल्लेदारों ने कामकाज बंद कर दिया और जीटी रोड पर जाम लगाकर नारेबाजी की.

सूचना पर तहसीलदार व प्रभारी कोतवाली निरीक्षक ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया.


क्या है पूरा मामला

  • नवीन मंडी समिति में मौसमपुर अल्हड़ मोहल्ला के रहने वाले पल्लेदार काली अपने साथियों के साथ गेट के पास खड़े होकर मेहनताना बांट रहा था.
  • इसी दौरान गार्ड धर्म सिंह ने काली से गेट से बाहर जाने के लिए कह दिया.
  • इसको लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज व मारपीट हो गई, जिससे गार्ड व पल्लेदार घायल हो गए.
  • इस घटना से मंडी परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
  • गार्ड की पिटाई की सूचना पर उसके परिवार व गांव के लोग ट्रैक्टरों से मंडी समिति में पहुंच गए.
  • मंडी समिति पहुंचे गार्ड के पक्ष के लोगों ने आढ़तियों से बदसलूकी की.

हंगामे की सूचना पर पहुंचे अधिकारी

  • इस घटना से नाराज पल्लेदारों ने मंडी पहुंचकर हंगामा किया.
  • घायल पल्लेदार को मंडी गेट पर लिटाकर जीटी रोड जाम कर दिया.
  • इससे जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
  • पल्लेदारों के समर्थन में आढ़ती भी आ गए और आढ़तियों ने फोन पर ही उपजिलाधिकारी सदर को घटना की जानकारी दी.
  • हंगामे की सूचना पर उपजिलाधिकारी ने मौके पर सदर तहसीलदार और पुलिस बल को भेजा.
  • सूचना पर तहसीलदार अरविंद व प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अंकिता वर्मा ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जाम लगाए लोगों को समझाया.

कार्रवाई के आश्वासन पर काम हुआ शुरू

  • उपजिलाधिकारी शैलेश कुमार के निर्देश पर तहसीलदार सदर व कोतवाली की महिला इंस्पेक्टर अंकिता वर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से बात की.
  • तहसीलदार महिला इंस्पेक्टर ने व्यापारियों और पल्लेदारों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
  • महिला इंस्पेक्टर ने जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.
  • अधिकारियों द्वारा मामले में ठोस कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर मंडी परिसर में कामकाज शुरू हुआ.

जब व्यापार नहीं होगा, तो राजस्व का घाटा तो होना कंफर्म है. अगर एक दिन मंडी में कामकाज नहीं होगा, तो एक दिन में मंडी शुल्क का 5 लाख रुपये का नुकसान होगा , जो इनके कारोबार का दो प्रतिशत है.
देवेंद्र निगम, वरिष्ठ लिपिक, मंडी समिति कन्नौज

Intro:कन्नौज की मंडी समिति में हुआ जमकर बवाल, पल्लेदारों ने किया कामकाज बंद, आश्वासन के बाद हुआ मामला शांत

कन्नौज की नवीन मंडी समिति के गार्ड और पल्लेदारों के बीच मामूली विवाद के चलते जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों में बवाल हो गया। इस मामले में दोनों ही पक्ष के लोग घायल हो गए । इस घटना से नाराज मंडी के पल्लेदारों ने कामकाज बंद कर दिया और हड़ताल के साथ ही पल्लेदारों ने जीटी रोड पर जाम लगाकर नारेबाजी की । प्रदर्शन के दौरान मंडी समिति के मुख्य द्वार पर घायल पल्लेदार को लिटा कर मंडी में अनाज लदे वाहनों को नहीं जाने दिया गया । इस हंगामे की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार और पुलिस अफसरों ने व्यापारियों व पल्लेदारों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया । घायल पल्लेदार काली को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के साथ- साथ आरोपी गार्ड पर मुकदमा दर्ज कर उसको मंडी समिति से हटाए जाने के आश्वासन पर ही जाम खोला गया और मामला शांत हुआ । आइए देखते हैं कन्नौज यह स्पेशल रिपोर्ट।


Body:नवीन मंडी समिति में मौसमपुर अल्हड़ मोहल्ला के रहने वाले पल्लेदार काली अपने साथियों के साथ गेट के पास खड़े होकर मेहनताना बांट रहा था । इसी दौरान गार्ड धर्म सिंह ने काली से गेट से बाहर जाने के लिए कह दिया, जिसको लेकर दोनों पक्षों में गाली-गलौज व मारपीट हो गई । झगड़े के दौरान गार्ड व पल्लेदार घायल हो गये । इस घटना से मंडी परिसर में अफरा-तफरी मच गई । गार्ड की पिटाई की सूचना पर उसके परिवार व गांव के लोग ट्रैक्टरों से मंडी समिति में पहुंच गए , लेकिन तब तक पल्लेदार मौके से जा चुके थे । मंडी समिति पहुंचे गार्ड के पक्ष के लोगों ने आढ़तियों से बदसलूकी की। इस घटना से नाराज पल्लेदारों ने मंडी पहुंचकर हंगामा किया । घायल पल्लेदार को मंडी गेट पर लिटाकर जीटी रोड जाम कर दिया। इससे जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई । पल्लेदारों के समर्थन में आढ़ती भी आ गए और आढ़तियों ने फोन पर ही उपजिलाधिकारी सदर को घटना की जानकारी दी । हंगामे की सूचना पर उपजिलाधिकारी ने मौके पर सदर तहसीलदार और पुलिस बल को भेज दिया।

पीड़ित का क्या है आरोप

नवीन मंडी समिति में पल्लेदार गेट के पास दिनभर की मजदूरी आपस में बांट रहे थे कि तभी गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी धर्म सिंह नशे की हालत में आकर पल्लेदारों को वहां से खदेड़ दिया । इस बात पर मारपीट होने लगी। गार्ड धर्म सिंह ने पल्लेदार काली के सिर पर डंडा मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया। जिसको लेकर सभी पल्लेदारों ने गार्ड की जमकर पिटाई कर दी। इस पर गार्ड ने अपने एक दर्जन साथियों को बुला लिया। सभी साथी असलहा लेकर पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षो में जमकर मार-पीट हुई। जब सभी आढ़ती पल्लेदार के बचाव में उतर आए, तो गार्ड ने आढ़तियों से भी अभद्रता की । इस बात पर नोकझोंक होने लगी । मौके पर मंडी समिति के कर्मियों और पुलिस के पहुंचने पर गार्ड और उसके साथी भाग गए। घायल पल्लेदार काली की पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। जिससे नाराज पल्लेदार और आढ़तियों ने गेट पर घायल पल्लेदार को लिटा कर हंगामा किया और कार्रवाई की मांग को लेकर जीटी रोड जाम कर दिया। इससे जिला अस्पताल से रेलवे स्टेशन तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। गार्ड की गिरफ्तारी को लेकर उपजिला अधिकारी को बुलाए जाने की मांग पर कारोबारी और पल्लेदार अड़ गए , जिसकी सूचना पर तहसीलदार अरविंद व प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अंकिता वर्मा ने पुलिस बल के साथ पहुंचकर जाम लगाए लोगों को समझाया।


Conclusion:कार्रवाई के आश्वासन पर काम हुआ शुरू

उपजिलाधिकारी शैलेश कुमार के निर्देश पर तहसीलदार सदर व कोतवाली की महिला इंस्पेक्टर अंकिता वर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से बात की । तहसीलदार ने एक तरफ व्यापारियों और पल्लेदारों से बातचीत कर जाम खुलवाया, तो वही महिला इंस्पेक्टर ने मंडी कार्यालय में व्यापारियों व पल्लेदारों को समझा-बुझाकर उनको शांत कराया। महिला इंस्पेक्टर ने जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, तो वही मंडी समिति के वरिष्ठ लिपिक देवेंद्र ने गार्ड को हटाए जाने व पल्लेदार की तरफ से मुकदमा दर्ज कराए जाने का भरोसा दिलाया । पल्लेदारों की हड़ताल के दौरान मक्का लाद कर आए वाहनों को मंडी परिसर में घंटों खड़े होना पड़ा। व्यापारियों की मक्का भी नहीं बिकी । अधिकारियों द्वारा मामले में ठोस कार्रवाई किए जाने के आश्वासन पर ही मंडी परिसर में कामकाज शुरू हुआ पाया।

एक दिन का काम बंद होने से पांच लाख रुपए का होता है नुकसान

मंडी समिति के हेड क्लर्क देवेंद्र निगम ने बताया कि ऐसे में व्यापारी का नुकसान होगा और जब व्यापार नहीं होगा, तो राजस्व का घाटा तो होना कंफर्म है । अगर एक दिन मंडी में कामकाज नहीं होगा, तो एक दिन मंडी शुल्क का नुकसान 5 लाख रुपए का होगा , जो इनके कारोबार का दो प्रतिशत है।

वाइट - राम जी अग्रवाल -व्यापार मंडल अध्यक्ष
बाइट - देवेंद्र निगम -वरिष्ठ लिपिक मंडी समिति कन्नौज

कन्नौज से पंकज श्रीवास्तव
94 15 1689 69

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.