कन्नौज: लखीमपुर जिले में हुई हिंसा में किसानों की मौत के मामले केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का पुतला फूंकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं के हाथों से पुतला छीन लिया. जहां पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई. लखीमपुर कांड की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया.
शनिवार को गुरसहायगंज के इस्माइलपुर कस्बा में लखीमपुर खीरी जनपद में किसानों को जीप से रौंदकर मारने की घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष शमीम सिद्दीकी की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच कराने की भी मांग की गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का प्रतीकात्मक पुतला फूंकने का प्रयास किया. पुतला फूंकने की भनक लगते ही गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी राजकुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और पुतला फूंकने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं के हाथों से पुतला छीन लिया.
पुतला छीनने के दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. धरना स्थल पर कार्यकर्ताओं को पुतला फूंकने से रोकने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं जिलाध्यक्ष ने बताया कि एक दो जगह पर कार्यकर्ताओं पुतला फूंक दिया है. कार्यालय पर पुतला फूंकने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने पुतला छीनकर रोक दिया.
भारतीय किसान यूनियन संगठन (टिकैत) के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने के दौरान मौज मस्ती करते नजर आए. पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकने का प्रयास करने के दौरान जब पुलिस खींचतान कर रही थी. तभी कुछ कार्यकर्ता हंस-हंसकर फोटो खिंचाने के लिए आगे आते दिखे. पुलिस द्वारा पुतला खींचने के दौरान हंसकर फोटो खींचवाने वाले कार्यकर्ता वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढें - लखीमपुर खीरी घटना के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा, नेताओं को जारी किए सख्त निर्देश