कन्नौज: जिले में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बलेपुरवा गांव में शादी टूटने से नाराज युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने दहेज को लेकर रिश्ता टूटने का आरोप लगाया है और लड़के पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की में जुट गई है. बताया जा रहा है सगाई से पहले युवक के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया था.
यह है पूरा मामला
रामबहादुर की 22 वर्षीय बेटी ज्योति की शादी औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र के फकीरेपुरवा गांव निवासी आशीष पुत्र रामकिशन के साथ तय हुई थी. बताया जा रहा है कि 12 फरवरी को सगाई होनी थी. 26 अप्रैल को तिलक और 28 अप्रैल को बारात आनी थी. दोनों परिवारों में मुंह दिखाई की रस्म हो चुकी थी, लेकिन बीते बुधवार को लड़का पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया. शादी टूटने की जानकारी मिलने के बाद युवती काफी देर तक रोती रही.
गांव के बाहर फांसी लगाकर दी जान
शादी टूटने से नाराज युवती ने बुधवार की देर शाम गांव के बाहर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकली थी.
परिजनों ने दहेज की मांगने का लगाया आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया है. उनका कहना है कि "लड़का पक्ष के लोग अधिक दहेज मांग रहे थे. मांग पूरी न होने पर लड़के ने शादी तोड़ दी. इससे नाराज होकर बेटी गांव के बाहर फांसी लगाकर जान दे दी." एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. परिजन दहेज की अधिक मांग की वजह से शादी टूटने का आरोप लगाया रहे हैं. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.
शादी टूटने से नाराज युवती ने फांसी लगाकर दी जान - कन्नौज समाचार
कन्नौज में शादी टूटने से नाराज युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने दहेज को लेकर रिश्ता टूटने का आरोप लगाया है और लड़के पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
कन्नौज: जिले में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के बलेपुरवा गांव में शादी टूटने से नाराज युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने दहेज को लेकर रिश्ता टूटने का आरोप लगाया है और लड़के पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की में जुट गई है. बताया जा रहा है सगाई से पहले युवक के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया था.
यह है पूरा मामला
रामबहादुर की 22 वर्षीय बेटी ज्योति की शादी औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र के फकीरेपुरवा गांव निवासी आशीष पुत्र रामकिशन के साथ तय हुई थी. बताया जा रहा है कि 12 फरवरी को सगाई होनी थी. 26 अप्रैल को तिलक और 28 अप्रैल को बारात आनी थी. दोनों परिवारों में मुंह दिखाई की रस्म हो चुकी थी, लेकिन बीते बुधवार को लड़का पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया. शादी टूटने की जानकारी मिलने के बाद युवती काफी देर तक रोती रही.
गांव के बाहर फांसी लगाकर दी जान
शादी टूटने से नाराज युवती ने बुधवार की देर शाम गांव के बाहर पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकली थी.
परिजनों ने दहेज की मांगने का लगाया आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया है. उनका कहना है कि "लड़का पक्ष के लोग अधिक दहेज मांग रहे थे. मांग पूरी न होने पर लड़के ने शादी तोड़ दी. इससे नाराज होकर बेटी गांव के बाहर फांसी लगाकर जान दे दी." एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. परिजन दहेज की अधिक मांग की वजह से शादी टूटने का आरोप लगाया रहे हैं. मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.