कन्नौज: जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को नलकूप के कुंए से एक युवक का शव बरामद किया गया. नलकूप की कोठरी का ताला टूटा था, जिससे पुलिस चोरी का अनुमान लगा रही है. वहीं युवक की मां ने पारिवारिक रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाया है. कुंए में जहरीली गैस होने के कारण शव को बाहर निकालने में पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के मदनपुर तुर्रा गांव निवासी 22 वर्षीय अमन चतुर्वेदी शनिवार रात से ही लापता था. सोमवार सुबह अमन का शव छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के नौली गांव में झाझरमऊ नलकूप के कुंए से मिला. सूचना पर एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी विनोद कुमार सिंह, सीओ शिव कुमार थापा, कोतवाल शैलेंद्र मिश्रा और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. शव निकालने के लिए पड़ोसी गांव के युवक ने कुंए में उतरने का साहस किया, लेकिन 30 फीट गहरे कुंए में जहरीली गैस थी. पुलिस ने फायर बिग्रेड को बुलाकर कड़ी मशक्क्त के बाद शव को बाहर निकलवाया.
मृतक की मां ने बताया कि अनमोल और छन्नू नाम के दो युवक अमन के पारिवारिक ही हैं. रात करीब साढ़े नौ बजे छन्नू और अनमोल घूमने की बात कहकर अमन को अपने साथ ले गए. काफी देर बाद अमन के न लौटने पर अनमोल से जानकारी ली. सुबह छन्नू ने झाऊहार में उसके कपड़े व मोबाइल पड़े होने की जानकारी दी. मां बबली ने अन की हत्या होने का आरोप लगाया है.
पुलिस को छन्नू को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कुंए की दीवारों पर रगड़ के कुछ निशान मिले हैं. इससे अनुमान है कि अमन ने निकलने का काफी प्रयास किया होगा. फॉरेंसिक टीम के अनुसार कुएं में मेथेन गैस की अधिकता मिली है.