झांसीः राष्ट्रीय सेवा योजना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत युवा संवाद का आयोजन किया गया. इसमें सांसद अनुराग शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली.
मुख्य अतिथि अनुराग शर्मा ने कहा कि स्वच्छता हमें मानसिक, शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक हर तरीके से स्वस्थ बनाती है. हमें स्वच्छता का अनुसरण करने में समस्या आती है. हर अभिभावक को तार्किक रूप से स्वच्छता के उद्देश्य, फायदे और जरूरत के बारे में बच्चों को बताना चाहिए. हमेशा खुद का और आसपास का ख्याल रखना चाहिए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय ने कहा कि स्वच्छता की कमी से बहुत सारी समस्याएं सामने आती हैं. देश स्वच्छता के लिए संकल्पित हैं. निश्चय ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे. हमारे अच्छे मानसिक स्वास्थ्य के लिए साफ-सफाई जरूरी है. कूड़े को हमेशा कूड़ेदान में ही डालें. गंदगी कई बीमारियों को जन्म देती है. जो रोज नहीं नहाते, गंदे कपड़े पहनते हैं या अपने घर या आसपास के वातावरण को गंदा रखते हैं, ऐसे लोग हमेशा बीमार बने रहते हैं.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी शिरकत करनी थी लेकिन किसी कारणवश वह नहीं पहुंच सके. अंत में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता की शपथ ली. यहां विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक कुमार श्रुति, प्रो. अपर्णा, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. बाला लखेंद्र, वित्त अधिकारी वशी मोहम्मद व विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप