ETV Bharat / state

कागज पर अंगूठा लगवाकर पति ने कर ली दूसरी शादी, महिला ने दर्ज कराया केस - पति ने की दूसरी शादी

यूपी के झांसी में महिला ने अपने पति पर धोखे से कागज पर अंगूठा लगवाकर दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है. वहीं, पीड़िता ने प्रेम नगर थाने में अपने पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 2:43 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 8:04 AM IST

झांसी: पत्नी से धोखे से सादे कागज पर अंगूठा लगवाकर दूसरी शादी करने के आरोप में प्रेम नगर थाने में महिला ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़ित महिला ने थाने में दर्ज कराये शिकायत में कहा है कि ससुराल के लोगों ने भी उसके पति का साथ दिया और प्रताड़ित कर कुछ महीने पहले घर से निकाल दिया. फिलहाल महिला अपने मायके में रह रही है और पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रेमनगर थानाक्षेत्र के महावीरनपुरा की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी लगभग 10 साल पहले सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के भोजला गांव के रहने वाले हरि सिंह से हुई था. शादी के कुछ समय बाद उसकी एक बेटी भी हुई. अभी कुछ महीने पहले वह एक कार्यक्रम में शामिल होने मायके आई थी तभी उसे पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली. जब उसने वापस जाने के बाद विरोध किया तो पति और ससुराल के लोग उसे कचहरी ले गए और धोखे से सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया.

पीड़िता के मुताबिक ससुराल के लोगों ने उसकी बेटी को अपने साथ रख लिया और उसे घर से भगा दिया. अब वे कह रहे हैं कि उसे पति की दूसरी पत्नी के साथ रहना पड़ेगा. पीड़िता की शिकायत के आधार पर प्रेमनगर थाने में भोजला के रहने वाले महिला के पति हरि सिंह, ससुर देवी सिंह और चचेरे देवर सुरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 494 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- पति ने की दूसरी शादी, एसएसपी ऑफिस के बाहर महिला ने किया हंगामा

झांसी: पत्नी से धोखे से सादे कागज पर अंगूठा लगवाकर दूसरी शादी करने के आरोप में प्रेम नगर थाने में महिला ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पीड़ित महिला ने थाने में दर्ज कराये शिकायत में कहा है कि ससुराल के लोगों ने भी उसके पति का साथ दिया और प्रताड़ित कर कुछ महीने पहले घर से निकाल दिया. फिलहाल महिला अपने मायके में रह रही है और पति के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रेमनगर थानाक्षेत्र के महावीरनपुरा की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक उसकी शादी लगभग 10 साल पहले सीपरी बाजार थानाक्षेत्र के भोजला गांव के रहने वाले हरि सिंह से हुई था. शादी के कुछ समय बाद उसकी एक बेटी भी हुई. अभी कुछ महीने पहले वह एक कार्यक्रम में शामिल होने मायके आई थी तभी उसे पता चला कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली. जब उसने वापस जाने के बाद विरोध किया तो पति और ससुराल के लोग उसे कचहरी ले गए और धोखे से सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया.

पीड़िता के मुताबिक ससुराल के लोगों ने उसकी बेटी को अपने साथ रख लिया और उसे घर से भगा दिया. अब वे कह रहे हैं कि उसे पति की दूसरी पत्नी के साथ रहना पड़ेगा. पीड़िता की शिकायत के आधार पर प्रेमनगर थाने में भोजला के रहने वाले महिला के पति हरि सिंह, ससुर देवी सिंह और चचेरे देवर सुरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 494 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें- पति ने की दूसरी शादी, एसएसपी ऑफिस के बाहर महिला ने किया हंगामा

Last Updated : Aug 11, 2021, 8:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.