झांसी: टोल पर तैनात कर्मचारियों ने सोमवार को टोल के मैनेजर पर बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है. पीड़ित कर्मचारियों ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना बबीना थानाक्षेत्र की है.
पीड़ित कर्मचारी विवेक, संजय और पुष्पेंद्र के मुताबिक टोल पर रात के समय उन पर फर्जी पर्ची काटने का दवाब बनाया जाता था. जब इस बात का विरोध किया तो बंधक बनाकर उनकी पिटाई की गई. कर्मचारियों ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें बचाया.
विवेक ने बताया कि पिछले दो माह से सैलरी नहीं दी गई है. टोल पर काम करने वाले सभी कर्मचारी बाहर के रहने वाले हैं. सोमवार को टोल मैनेजर और एपीएम ने बंधक बनाकर पिटाई की. उसने बताया कि जब पुलिस पहुं तो हमारी पिटाई हो रही था. कर्मचारियों ने बताया कि सैलरी नहीं दी जा रही है और कहा जाता है कि यहां से चले जाओ.