झांसीः ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमान संभालने वाले 20 कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स को जिले में टेबलेट दिए गए हैं. इसी के साथ जनपद के सभी 44 सीएचओ टेबलेट से लैस हो गए हैं. इस टेबलेट में सीएचओ अपने-अपने इलाके के गैरसंचारी रोगों से ग्रसित 30 साल से ऊपर के मरीजों का डाटा फीड करेंगे, जिससे जरूरत पड़ने पर मरीजों की केस हिस्ट्री एक क्लिक में आसानी से देखी जा सके.
जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक प्रशांत वर्मा ने बताया कि जनपद में कुल 44 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर हैं, जहां सीएचओ की तैनाती है. ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं की कमान कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स संभाले हुए हैं. इससे पूर्व 24 सीएचओ को टेबलेट का वितरण किया जा चुका था. शेष 20 सीएचओ की तैनाती अप्रैल में ही हुई थी. अब सबको फ्री करके उन्हें टेबलेट देकर उनको तैनाती स्थान पर भेज दिया गया है.
इस टेबलेट में 30 साल से ऊपर के गैरसंचारी रोगों से ग्रसित मरीजों का डेटा फीड किया जाएगा, ताकि समय पड़ने पर ऐसे मरीजों की केस हिस्ट्री को एक क्लिक में ही प्राप्त किया जा सके. डायबिटीज, हाइपरटेंशन और तीन तरह के कैंसर से ग्रसित मरीजों के बारे में टेबलेट में संपूर्ण जानकारी दर्ज की जाएगी. साथ ही इस टेबलेट के माध्यम से सीएचओ ग्रामीण लोगों को ई-संजीविनी एप के जरिये टेली-कंसल्टेशन में मदद करेंगे.