झांसी: कानपुर देहात के चर्चित मां बेटी कांड में सस्पेंड एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद ने झांसी के अटल एकता पार्क पर जमकर हंगामा काटा. इस दौरान उन्होंने पार्क के मैनेजर पर रौब झाड़ते हुए उन्हें गाली दी और करीब आधा घंटे तक ड्रामा किया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि सोमवार को बताया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
अटल एकता पार्क के संचालक संजीव अग्रवाल ने कहा कि मामला सोमवार की दोपहर का है. जब एक लग्जरी गाड़ी से एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद अपने परिवार के साथ अटल एकता पार्क पहुंचे. वहां उन्होंने बिना टिकट लिए एसडीएम बताकर प्रवेश किया. बाद में पार्क के अंदर से ही उन्होंने मुझको फोन लगाकर कहा की वह एसडीएम बोल रहे हैं. जब कोई वीआईपी पार्क में आता है तो उसकी खातिरदारी की जाती है. तुम पार्क आओ में यही खड़ा हूं. इतना सुनते ही मैं पहुंच गया. एसडीएम साहब ने जनता के सामने जमकर गाली गलौज की. इधर सूचना मिलते ही नवाबाद पुलिस भी मौके पर गई. लेकिन खुद को एसडीएम बताकर पुलिस को भी कार्रवाई से रोक दिया और जमकर अभद्रता की. जिसका वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल भी किया है.
अटल एकता पार्क के संचालक संजीव अग्रवाल ने आगे कहा कि किसी सरकारी अधिकारी का इस तरह पार्क में जनता के सामने गंदी-गंदी गालियां देने से सरकार की छवि खराब होती है. इस को संज्ञान में लेकर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. इस संबंध में लिखित शिकायत संबंधित थाने में दी है. लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से इस मामले में कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है.
गौरतलब है कि 2007 में ज्ञानेश्वर प्रसाद झांसी में एसडीएम के पद पर रहे हैं. उसी दौरान उन्होंने झांसी के पिछौर क्षेत्र में एक मकान बना लिया था. कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान झोपड़ी में आग से मां बेटी की जलकर मौत हो जाने से एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया था. इस समय सस्पेंड चल रहे है. इसी कारण से वह परिवार के साथ होली मनाने के लिए झांसी आवास पर आए थे.
यह भी पढ़ें- Kanpur Video viral: दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद