ETV Bharat / state

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के मूर्तिकार ने बनाई पूर्व पीएम वाजपेयी की प्रतिमा, जल्द लोकार्पण की चल रही तैयारी - झांसी की खबर

उत्तर प्रदेश के झांसी (jhansi) जिले में अटल एकता पार्क (atal ekta park) तैयार किया जा रहा है. इसमें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी (atal bihari vajpayee) की प्रतिमा तैयार की जा रही है.

झांसी
झांसी
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 2:13 PM IST

झांसीः जिले के प्रदर्शनी मैदान पर बन रहे अटल एकता पार्क (atal ekta park) में लगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी (atal bihari vajpayee) की नवनिर्मित प्रतिमा के लोकार्पण में अभी लगभग एक महीने का समय और लग सकता है. इस प्रतिमा का निर्माण स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (statue of unity) यानी सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार राम सुतार ने किया है. प्रतिमा स्थापित करने के बाद पार्क में लाखा पत्थर से उसका प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा पार्क में कई अन्य सुविधाएं हैं. दावा किया जा रहा है कि इन सुविधाओं के चलते यह झांसी का सबसे आकर्षक पार्क साबित होगा.

गौरतलब है कि प्रदर्शनी मैदान पर झांसी विकास प्राधिकरण अटल एकता पार्क का निर्माण करा रहा है. लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए इस पार्क में कई तरह की सुविधाएं लोगों को उपलब्ध होंगी. पार्क में एक बहुमंजिला पुस्तकालय तैयार किया गया है, जिसमें ई-लाइब्रेरी की भी सुविधा होगी. पार्क में ओपन थियेटर, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ओपन जिम और जॉगिंग ट्रैक तैयार किया गया है. पार्क में हरियाली बढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में सजावटी पेड़-पौधे लगाए गए हैं. यहां घूमने आने वाले लोगों के बैठने के लिए खास तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने तक पार्क पूरा तैयार हो जाएगा.

झांसी में अटल एकता पार्क

इसे भी पढ़ेंः लावारिस पड़े बैग को खोला तो रह गए हैरान, मिले 106 कछुए

झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित बताते हैं कि अटल एकता पार्क अभी निर्माणाधीन है और इसमें मुख्य काम अभी बचा है. इसमें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के पास हम लाखा पत्थर लगवा रहे हैं. इसके अलावा एक अर्ध चंद्राकर रुट पर भी पत्थर लगवा रहे हैं. झूलों का टेंडर होगा, जिसके तहत बच्चों के झूले लगने हैं. एक विशेष हट (झोपड़ी) तैयार की जा रही है. मुख्य भवन के लिए सामग्री और पुस्तकों को खरीदने की तैयारी चल रही है. मुख्य द्वार को सुंदर बनाने की तैयारी है. एक से डेढ़ महीने में हम इसका लोकार्पण करा लेंगे.

झांसीः जिले के प्रदर्शनी मैदान पर बन रहे अटल एकता पार्क (atal ekta park) में लगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी (atal bihari vajpayee) की नवनिर्मित प्रतिमा के लोकार्पण में अभी लगभग एक महीने का समय और लग सकता है. इस प्रतिमा का निर्माण स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (statue of unity) यानी सरदार पटेल की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार राम सुतार ने किया है. प्रतिमा स्थापित करने के बाद पार्क में लाखा पत्थर से उसका प्लेटफार्म तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा पार्क में कई अन्य सुविधाएं हैं. दावा किया जा रहा है कि इन सुविधाओं के चलते यह झांसी का सबसे आकर्षक पार्क साबित होगा.

गौरतलब है कि प्रदर्शनी मैदान पर झांसी विकास प्राधिकरण अटल एकता पार्क का निर्माण करा रहा है. लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए इस पार्क में कई तरह की सुविधाएं लोगों को उपलब्ध होंगी. पार्क में एक बहुमंजिला पुस्तकालय तैयार किया गया है, जिसमें ई-लाइब्रेरी की भी सुविधा होगी. पार्क में ओपन थियेटर, शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ओपन जिम और जॉगिंग ट्रैक तैयार किया गया है. पार्क में हरियाली बढ़ाने के लिए हजारों की संख्या में सजावटी पेड़-पौधे लगाए गए हैं. यहां घूमने आने वाले लोगों के बैठने के लिए खास तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने तक पार्क पूरा तैयार हो जाएगा.

झांसी में अटल एकता पार्क

इसे भी पढ़ेंः लावारिस पड़े बैग को खोला तो रह गए हैरान, मिले 106 कछुए

झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित बताते हैं कि अटल एकता पार्क अभी निर्माणाधीन है और इसमें मुख्य काम अभी बचा है. इसमें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के पास हम लाखा पत्थर लगवा रहे हैं. इसके अलावा एक अर्ध चंद्राकर रुट पर भी पत्थर लगवा रहे हैं. झूलों का टेंडर होगा, जिसके तहत बच्चों के झूले लगने हैं. एक विशेष हट (झोपड़ी) तैयार की जा रही है. मुख्य भवन के लिए सामग्री और पुस्तकों को खरीदने की तैयारी चल रही है. मुख्य द्वार को सुंदर बनाने की तैयारी है. एक से डेढ़ महीने में हम इसका लोकार्पण करा लेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.