झांसीः केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सोमवार को झांसी दौरे पर पहुंची. उन्होंने सर्किट हाउस में अफसरों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली. बैठक के बाद मंत्री ने विकास भवन सभागार में प्रेस कांफ्रेंस की और केंद्र सरकार के नए कृषि कानून के बारे में बातचीत की.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने यह बिल पारित करवाया है. यह दुर्भाग्य रहा कि जब संसद में किसानों के लिए चर्चा हो रही थी, तब राज्यसभा में पूरे देश को शर्मशार किया गया. डिप्टी चेयरमैन के पास पहुंचकर छीना-झपटी की गई, माइक तोड़े गए. यह प्रजातंत्र का तरीका नहीं है.
मंत्री ने कहा कि साल 2014 के बाद से किसानों के लिए हमारी सरकार ने बहुत काम किया है. चुनाव के समय चर्चा होती थी कि कर्जा माफ करेंगे. उत्तर प्रदेश में सरकार आते ही हमने कर्जा माफ किया. हमने कर्जमाफी के लिए चुनाव का इन्तजार नहीं किया और 2017 में सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने किसानों का कर्जा माफ किया.