ETV Bharat / state

झांसी पहुंची रामेश्वर से निकली राम रथयात्रा, अयोध्या में दिया जाएगा 613 किलो का घंटा - rajlakshami manda

तमिलनाडु के रामेश्वरम से शुरू हुई राम रथयात्रा बुधवार की रात को झांसी पहुंची. यह राम रथयात्रा 4552 किमी की यात्रा तय करेगी. इस यात्रा का अंतिम पड़ाव अयोध्या होगा. जहां इस यात्रा के साथ ले जाया जा रहा 613 किलो का घंटा और मूर्तियां राम मंदिर में दी जाएंगी. झांसी में इस रथयात्रा का स्वागत किया गया. साथ ही यहां के सिद्धेश्वर मठ में इसका पूजन किया गया.

राम रथयात्रा का हुआ भव्य स्वागत.
राम रथयात्रा का हुआ भव्य स्वागत.
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 6:54 PM IST

झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर को रामेश्वरम से शुरू हुई राजलक्ष्मी मंदा की राम रथयात्रा 4552 किमी की दूरी तय करने के बाद 7 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या में राम मंदिर के लिए राजलक्ष्मी 613 किलो का पीतल का घंटा और मूर्तियां लेकर रवाना हुई हैं. यह यात्रा बुधवार को झांसी पहुंची. गुरुवार को झांसी के सिद्धेश्वर मंदिर में स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा और मंदिर के पीठाचार्य हरिओम पाठक ने राजलक्ष्मी को सम्मानित किया. साथ ही यहां घंटे और मूर्तियों का पूजन किया गया. इसके बाद यात्रा को आगे के लिए रवाना किया गया.

राम रथयात्रा का हुआ भव्य स्वागत.

लीगल राइट्स काउंसिल की जनरल सेक्रेटरी राजलक्ष्मी मंदा ने बताया कि अभी नौ राज्यों से होते हुए हम बुधवार रात झांसी पहुंचे हैं. हम 613 किलो का घंटा जिसकी ऊंचाई चार फीट और चौड़ाई 3.9 फीट है लेकर अयोध्या जा रहे हैं. साथ ही लक्ष्मण, सीता, हनुमान और गणपति की मूर्तियां भी लेकर अयोध्या जा रहे हैं. इस रथ को मैं खुद चलाकर ले जा रही हूं. सिद्धेश्वर मठ में इसका पूजन किया गया है. यहां से हम आगरा के लिए रवाना हो रहे हैं.

वहीं झांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि हमने रथयात्रा का भव्य स्वागत किया है. हम आशा करते हैं कि जो 613 किलो का घंटा इन्होंने बनाया है, वह भगवान के मंदिर में लगे. भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है, जिसके लिए पूरे देश से लोग कुछ न कुछ दे रहे हैं. यह गर्व की बात है कि महिला होकर भी राजलक्ष्मी इतनी दूरी तय करते हुए खुद गाड़ी चला रही हैं.

झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर को रामेश्वरम से शुरू हुई राजलक्ष्मी मंदा की राम रथयात्रा 4552 किमी की दूरी तय करने के बाद 7 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या में राम मंदिर के लिए राजलक्ष्मी 613 किलो का पीतल का घंटा और मूर्तियां लेकर रवाना हुई हैं. यह यात्रा बुधवार को झांसी पहुंची. गुरुवार को झांसी के सिद्धेश्वर मंदिर में स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा और मंदिर के पीठाचार्य हरिओम पाठक ने राजलक्ष्मी को सम्मानित किया. साथ ही यहां घंटे और मूर्तियों का पूजन किया गया. इसके बाद यात्रा को आगे के लिए रवाना किया गया.

राम रथयात्रा का हुआ भव्य स्वागत.

लीगल राइट्स काउंसिल की जनरल सेक्रेटरी राजलक्ष्मी मंदा ने बताया कि अभी नौ राज्यों से होते हुए हम बुधवार रात झांसी पहुंचे हैं. हम 613 किलो का घंटा जिसकी ऊंचाई चार फीट और चौड़ाई 3.9 फीट है लेकर अयोध्या जा रहे हैं. साथ ही लक्ष्मण, सीता, हनुमान और गणपति की मूर्तियां भी लेकर अयोध्या जा रहे हैं. इस रथ को मैं खुद चलाकर ले जा रही हूं. सिद्धेश्वर मठ में इसका पूजन किया गया है. यहां से हम आगरा के लिए रवाना हो रहे हैं.

वहीं झांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि हमने रथयात्रा का भव्य स्वागत किया है. हम आशा करते हैं कि जो 613 किलो का घंटा इन्होंने बनाया है, वह भगवान के मंदिर में लगे. भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है, जिसके लिए पूरे देश से लोग कुछ न कुछ दे रहे हैं. यह गर्व की बात है कि महिला होकर भी राजलक्ष्मी इतनी दूरी तय करते हुए खुद गाड़ी चला रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.