झांसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर को रामेश्वरम से शुरू हुई राजलक्ष्मी मंदा की राम रथयात्रा 4552 किमी की दूरी तय करने के बाद 7 अक्टूबर को अयोध्या पहुंचेगी. अयोध्या में राम मंदिर के लिए राजलक्ष्मी 613 किलो का पीतल का घंटा और मूर्तियां लेकर रवाना हुई हैं. यह यात्रा बुधवार को झांसी पहुंची. गुरुवार को झांसी के सिद्धेश्वर मंदिर में स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा और मंदिर के पीठाचार्य हरिओम पाठक ने राजलक्ष्मी को सम्मानित किया. साथ ही यहां घंटे और मूर्तियों का पूजन किया गया. इसके बाद यात्रा को आगे के लिए रवाना किया गया.
लीगल राइट्स काउंसिल की जनरल सेक्रेटरी राजलक्ष्मी मंदा ने बताया कि अभी नौ राज्यों से होते हुए हम बुधवार रात झांसी पहुंचे हैं. हम 613 किलो का घंटा जिसकी ऊंचाई चार फीट और चौड़ाई 3.9 फीट है लेकर अयोध्या जा रहे हैं. साथ ही लक्ष्मण, सीता, हनुमान और गणपति की मूर्तियां भी लेकर अयोध्या जा रहे हैं. इस रथ को मैं खुद चलाकर ले जा रही हूं. सिद्धेश्वर मठ में इसका पूजन किया गया है. यहां से हम आगरा के लिए रवाना हो रहे हैं.
वहीं झांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने बताया कि हमने रथयात्रा का भव्य स्वागत किया है. हम आशा करते हैं कि जो 613 किलो का घंटा इन्होंने बनाया है, वह भगवान के मंदिर में लगे. भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो रहा है, जिसके लिए पूरे देश से लोग कुछ न कुछ दे रहे हैं. यह गर्व की बात है कि महिला होकर भी राजलक्ष्मी इतनी दूरी तय करते हुए खुद गाड़ी चला रही हैं.