ETV Bharat / state

नर्सों पर खांस रहे हैं, खाना फेंक रहे हैं झांसी में क्वारंटाइन तबलीगी जमाती - quarantine jamatis coughing on nursing staff

उत्तर प्रदेश के झांसी जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए तबलीगी जमातियों द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में महिला स्वास्थ्य कर्मियों के आने पर क्वारंटाइन किए गए तबलीगी जमाती जबरदस्ती उन पर खांसने लगे.

तबलीगी जमातियों ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों से की बदसलूकी
तबलीगी जमातियों ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों से की बदसलूकी
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 8:41 PM IST

झांसी: जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए तबलीगी जमातियों द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में महिला स्वास्थ्य कर्मियों के आने पर यह लोग जबरदस्ती उन पर खांसने लगे. यही नहीं जब इन्हें खाने के लिए दलिया दिया गया तो इन लोगों ने उसे बाहर फेंक दिया. इस घटना के बाद से वार्ड के बाहर पुलिस बल की तैनात की गई है.

तबलीगी जमातियों ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों से की बदसलूकी.

दरअसल, झांसी में अलग-अलग समय पर नौ मार्च तक जमात के लिए ये लोग आए थे. ये सभी जमाती मीनार वाली मस्जिद में रह रहे थे, जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं. बीते चार दिन पहले जिला अस्पताल में मुस्लिम समाज के 23 लोगों की कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी, जिसमें से 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और दो की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

इसे भी पढ़ें- कोविड-19 : 29 राज्यों में 2902 लोग संक्रमित, 68 की मौत

वहीं नाम न बतााने की शर्त पर जिला अस्पताल की एक महिला कर्मचारी ने बताया कि वह सुबह इन्हें खाने के लिए दूध और दलिया लेकर गई थी, जिसे इन्होंने बाहर फेंक दिया. क्वारंटाइन किए गए जमातियों में पश्चिम कोलकाता के 10, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के सात व दिल्ली के छह लोग शामिल हैं. ये सभी शहर की एक मस्जिद में छिपकर रह रहे थे. इनकी संख्या 27 थी. पुलिस छापेमारी में 4 लोग भाग गए थे.

झांसी: जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए तबलीगी जमातियों द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में महिला स्वास्थ्य कर्मियों के आने पर यह लोग जबरदस्ती उन पर खांसने लगे. यही नहीं जब इन्हें खाने के लिए दलिया दिया गया तो इन लोगों ने उसे बाहर फेंक दिया. इस घटना के बाद से वार्ड के बाहर पुलिस बल की तैनात की गई है.

तबलीगी जमातियों ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों से की बदसलूकी.

दरअसल, झांसी में अलग-अलग समय पर नौ मार्च तक जमात के लिए ये लोग आए थे. ये सभी जमाती मीनार वाली मस्जिद में रह रहे थे, जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं. बीते चार दिन पहले जिला अस्पताल में मुस्लिम समाज के 23 लोगों की कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी, जिसमें से 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और दो की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

इसे भी पढ़ें- कोविड-19 : 29 राज्यों में 2902 लोग संक्रमित, 68 की मौत

वहीं नाम न बतााने की शर्त पर जिला अस्पताल की एक महिला कर्मचारी ने बताया कि वह सुबह इन्हें खाने के लिए दूध और दलिया लेकर गई थी, जिसे इन्होंने बाहर फेंक दिया. क्वारंटाइन किए गए जमातियों में पश्चिम कोलकाता के 10, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के सात व दिल्ली के छह लोग शामिल हैं. ये सभी शहर की एक मस्जिद में छिपकर रह रहे थे. इनकी संख्या 27 थी. पुलिस छापेमारी में 4 लोग भाग गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.