झांसी: जिला अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए तबलीगी जमातियों द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में महिला स्वास्थ्य कर्मियों के आने पर यह लोग जबरदस्ती उन पर खांसने लगे. यही नहीं जब इन्हें खाने के लिए दलिया दिया गया तो इन लोगों ने उसे बाहर फेंक दिया. इस घटना के बाद से वार्ड के बाहर पुलिस बल की तैनात की गई है.
दरअसल, झांसी में अलग-अलग समय पर नौ मार्च तक जमात के लिए ये लोग आए थे. ये सभी जमाती मीनार वाली मस्जिद में रह रहे थे, जिनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं. बीते चार दिन पहले जिला अस्पताल में मुस्लिम समाज के 23 लोगों की कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी, जिसमें से 21 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और दो की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
इसे भी पढ़ें- कोविड-19 : 29 राज्यों में 2902 लोग संक्रमित, 68 की मौत
वहीं नाम न बतााने की शर्त पर जिला अस्पताल की एक महिला कर्मचारी ने बताया कि वह सुबह इन्हें खाने के लिए दूध और दलिया लेकर गई थी, जिसे इन्होंने बाहर फेंक दिया. क्वारंटाइन किए गए जमातियों में पश्चिम कोलकाता के 10, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के सात व दिल्ली के छह लोग शामिल हैं. ये सभी शहर की एक मस्जिद में छिपकर रह रहे थे. इनकी संख्या 27 थी. पुलिस छापेमारी में 4 लोग भाग गए थे.