झांसी: झांसी महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या के आखिरी दिन जाने-माने पंजाबी गायक मनकीरत ओलख ने अपनी जादुई आवाज से दर्शकों को बांध दिया. उन्होंने मंच पर करीब डेढ़ घंटे की प्रस्तुति में एक से बढ़कर एक बॉलीवुड और पंजाबी गाने सुनाए. उनके गीतों पर युवक और युवतियां लगातार थिरकते रहे. मनकीरत की प्रस्तुति के बाद झांसी महोत्सव-2020 कार्यक्रम का समापन किया गया.
- 25 जनवरी से शुरू हुए झांसी महोत्सव कार्यक्रम का 31 जनवरी को समापन किया गया.
- गायक मनकीरत ने कार्यक्रम के समापन में शिरकत की.
- मनकीरत ने कार्यक्रम की शुरुआत अपने जाने-माने गानों के साथ की.
- उन्होंने जुगाड़ी जट्ट, गैंग्लैंड, गल्ला मिठिया और जट्ट दी क्लिप जैसे गाने सुनाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.
- महोत्सव के समापन की घोषणा डीएम शिव सहाय अवस्थी ने की और सभी का आभार व्यक्त किया.
इसे भी पढ़ें:- मुक्ताकाशीय मंच से रंगारंग 'झांसी महोत्सव' की हुई शुरुआत, मंडलायुक्त ने किया शुभारम्भ