ETV Bharat / state

झांसी: जरूरतमंदों की मदद के लिये सामने आये कई संगठन, प्रशासन ने व्यापारियों के साथ की बैठक

झांसी जिले में जरूरतमंद और भूखे लोगों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसमें व्यापारिक और जन संगठनों की खासी सक्रियता दिखाई दे रही है.

etv bharat
जरूरतमंदों के लिए सामने आये जन संगठन.
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 1:30 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 1:37 PM IST

झांसी: कोरोना को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन के बीच झांसी में व्यापारिक और जन संगठनों की खासी सक्रियता दिखाई दे रही है. जरूरतमंद और भूखे लोगों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए. इसके अलावा कई संभ्रांत नागरिकों ने जिला प्रशासन को आर्थिक मदद के चेक भी उपलब्ध कराए.

etv bharat
अनुराधा शर्मा ने डीएम को सौंपा ग्यारह लाख रुपये का चेक.
आर्थिक मदद के सौंपे गए चेकबहुजन समाज पार्टी की नेता अनुराधा शर्मा ने झांसी के डीएम आंद्रा वामसी को प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम ग्यारह लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इसके अलावा व्यापारी नेता राजीव राय ने एक लाख रुपये का चेक कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए राहत कोष के लिए डीएम को सौंपा. इसके अलावा भी कई संगठनों और व्यक्तियों ने मदद के लिए कदम बढ़ाया है.
etv bharat
व्यापारी नेता राजीव राय ने डीएम को सौंपा एक लाख रुपये का चेक.
कम्युनिटी किचन की हुई शुरुआतजरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराने के मकसद से परमार्थ संस्था ने कम्युनिटी किचन की शुरुआत की है. परमार्थ संस्था के प्रमुख डॉ. संजय सिंह ने बताया कि संस्था ने शुक्रवार को झांसी डिपो कार्यालय हंसारी, कानपुर चुंगी, मऊरानीपुर मार्ग, उरई मार्ग और डगरिया में नट समुदाय के परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया. दिल्ली और गुड़गांव से पैदल आ रहे मजदूरों को कई संगठनों ने खाने के पैकेट उपलब्ध कराए.
etv bharat
विकास भवन सभागार में व्यापारियों का बैठक.
ओवर रेटिंग पर एनएसए की चेतावनीडीएम आंद्रा वामसी ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक की और जमाखोरी न करने की चेतावनी दी. बैठक में डीएम ने कहा कि दुकानों और मेडिकल स्टोरों में दवाएं मूल दर पर ही बेची जाएं. ओवर प्राइसिंग करने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की चेतावनी दी. बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, चैंबर ऑफ कॉमर्स, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल और चैंबर ऑफ स्मॉल इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी और उद्योगपति मौजूद रहे.

बहुत सारे संगठन मिलकर फ़ूड पैकेट, राशन सामग्री और अन्य जरूरी सामानों का वितरण कर रहे हैं. कई संगठनों को चिह्नित क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बहुत सारे व्यापारिक संगठन भी आगे आ रहे हैं. हमारे संगठन को हंसारी और बिजौली के सहरिया बस्ती तक राशन पहुँचाने की जिम्मेदारी मिली है.
राजीव राय, व्यापारी नेता

झांसी: कोरोना को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन के बीच झांसी में व्यापारिक और जन संगठनों की खासी सक्रियता दिखाई दे रही है. जरूरतमंद और भूखे लोगों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए. इसके अलावा कई संभ्रांत नागरिकों ने जिला प्रशासन को आर्थिक मदद के चेक भी उपलब्ध कराए.

etv bharat
अनुराधा शर्मा ने डीएम को सौंपा ग्यारह लाख रुपये का चेक.
आर्थिक मदद के सौंपे गए चेकबहुजन समाज पार्टी की नेता अनुराधा शर्मा ने झांसी के डीएम आंद्रा वामसी को प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम ग्यारह लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इसके अलावा व्यापारी नेता राजीव राय ने एक लाख रुपये का चेक कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए राहत कोष के लिए डीएम को सौंपा. इसके अलावा भी कई संगठनों और व्यक्तियों ने मदद के लिए कदम बढ़ाया है.
etv bharat
व्यापारी नेता राजीव राय ने डीएम को सौंपा एक लाख रुपये का चेक.
कम्युनिटी किचन की हुई शुरुआतजरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराने के मकसद से परमार्थ संस्था ने कम्युनिटी किचन की शुरुआत की है. परमार्थ संस्था के प्रमुख डॉ. संजय सिंह ने बताया कि संस्था ने शुक्रवार को झांसी डिपो कार्यालय हंसारी, कानपुर चुंगी, मऊरानीपुर मार्ग, उरई मार्ग और डगरिया में नट समुदाय के परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया. दिल्ली और गुड़गांव से पैदल आ रहे मजदूरों को कई संगठनों ने खाने के पैकेट उपलब्ध कराए.
etv bharat
विकास भवन सभागार में व्यापारियों का बैठक.
ओवर रेटिंग पर एनएसए की चेतावनीडीएम आंद्रा वामसी ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक की और जमाखोरी न करने की चेतावनी दी. बैठक में डीएम ने कहा कि दुकानों और मेडिकल स्टोरों में दवाएं मूल दर पर ही बेची जाएं. ओवर प्राइसिंग करने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की चेतावनी दी. बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, चैंबर ऑफ कॉमर्स, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल और चैंबर ऑफ स्मॉल इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी और उद्योगपति मौजूद रहे.

बहुत सारे संगठन मिलकर फ़ूड पैकेट, राशन सामग्री और अन्य जरूरी सामानों का वितरण कर रहे हैं. कई संगठनों को चिह्नित क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बहुत सारे व्यापारिक संगठन भी आगे आ रहे हैं. हमारे संगठन को हंसारी और बिजौली के सहरिया बस्ती तक राशन पहुँचाने की जिम्मेदारी मिली है.
राजीव राय, व्यापारी नेता

Last Updated : Mar 28, 2020, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.