झांसी: कोरोना को लेकर देशव्यापी लॉक डाउन के बीच झांसी में व्यापारिक और जन संगठनों की खासी सक्रियता दिखाई दे रही है. जरूरतमंद और भूखे लोगों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए. इसके अलावा कई संभ्रांत नागरिकों ने जिला प्रशासन को आर्थिक मदद के चेक भी उपलब्ध कराए.
अनुराधा शर्मा ने डीएम को सौंपा ग्यारह लाख रुपये का चेक. आर्थिक मदद के सौंपे गए चेकबहुजन समाज पार्टी की नेता अनुराधा शर्मा ने झांसी के डीएम आंद्रा वामसी को प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम ग्यारह लाख रुपये का चेक प्रदान किया. इसके अलावा व्यापारी नेता राजीव राय ने एक लाख रुपये का चेक कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए राहत कोष के लिए डीएम को सौंपा. इसके अलावा भी कई संगठनों और व्यक्तियों ने मदद के लिए कदम बढ़ाया है.
व्यापारी नेता राजीव राय ने डीएम को सौंपा एक लाख रुपये का चेक. कम्युनिटी किचन की हुई शुरुआतजरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराने के मकसद से परमार्थ संस्था ने कम्युनिटी किचन की शुरुआत की है. परमार्थ संस्था के प्रमुख डॉ. संजय सिंह ने बताया कि संस्था ने शुक्रवार को झांसी डिपो कार्यालय हंसारी, कानपुर चुंगी, मऊरानीपुर मार्ग, उरई मार्ग और डगरिया में नट समुदाय के परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया. दिल्ली और गुड़गांव से पैदल आ रहे मजदूरों को कई संगठनों ने खाने के पैकेट उपलब्ध कराए.
विकास भवन सभागार में व्यापारियों का बैठक. ओवर रेटिंग पर एनएसए की चेतावनीडीएम आंद्रा वामसी ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में व्यापारियों के साथ बैठक की और जमाखोरी न करने की चेतावनी दी. बैठक में डीएम ने कहा कि दुकानों और मेडिकल स्टोरों में दवाएं मूल दर पर ही बेची जाएं. ओवर प्राइसिंग करने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की चेतावनी दी. बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, चैंबर ऑफ कॉमर्स, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल और चैंबर ऑफ स्मॉल इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी और उद्योगपति मौजूद रहे.
बहुत सारे संगठन मिलकर फ़ूड पैकेट, राशन सामग्री और अन्य जरूरी सामानों का वितरण कर रहे हैं. कई संगठनों को चिह्नित क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बहुत सारे व्यापारिक संगठन भी आगे आ रहे हैं. हमारे संगठन को हंसारी और बिजौली के सहरिया बस्ती तक राशन पहुँचाने की जिम्मेदारी मिली है.
राजीव राय, व्यापारी नेता