झांसी : पीएम के झांसी आगमन पर आयोजित रैली जिले के भोजला मंडी स्थल में संपन्न की जाएगी. इसके लिए हेलीकॉप्टर का उतारने का रिहर्सल किया गया. यह रिहर्सल वायु सेना के अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ.
भोजला मंडी में पांच हेलीपैड बनाए गए हैं. इनमें से दो पर प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर उतरेंगे और तीन हेलीपैड प्रधानमंत्री और उनकी सुरक्षा दस्ते के लिए रहेंगे. बुधवार की शाम हेलीकॉप्टर का रिहर्सल हुआ. ग्वालियर से आया एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा और कुछ देर रहने के बाद वापस उड़ गया.
यह रिहर्सल वायु सेना के अधिकारियों की निगरानी में हुआ. जिसमें लगभग 28 मिनट तक चले ट्रायल में 24 मिनट तक विमान हेलीपैड पर खड़ा रहा. वायु सेना के अधिकारियों के मुताबिक हेलीपैड ने अपना बेस्ट पास कर लिया है.