झांसी : शहर के क्राफ्ट मेला मैदान में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 611 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री उमा भारती भी मौजूद रहीं. इस दौरान आने वाली भीड़ उम्मीद से काफी कम रही. इसके चलते मैदान की ज्यादातर कुर्सियां खाली पड़ी रहीं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ललितपुर, जालौन, महोबा और हमीरपुर जिलों के विकास के लिए 611 करोड़ लागत की 84 परियोजनाओं की आधारशिला रखी. साथ ही 4.76 करोड़ से निर्मित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के रिसेप्शन हॉल का लोकार्पण भी किया.
क्राफ्ट मेला ग्राउंड में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्थानीय सांसद, केंद्रीय मंत्री उमा भारती और जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र सिंह भी शामिल रहे. कार्यक्रम में बीजेपी पदाधिकारियों की तमाम कोशिशों के बाद भी उम्मीद से काफी कम संख्या में लोग मौजूद रहे.