ETV Bharat / state

बुंदेलखंड में फिल्म सिटी की इकाई खोलने की मांग, सीएम को भेजा ज्ञापन - झांसी में डीएम को सौंपा गया ज्ञापन

योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा की है. जिसके बाद अब लोगों ने बुंदेलखंड में भी फिल्म सिटी की एक यूनिट खोलने की मांग की है. भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि के नेतृत्व में लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी आंद्रा वामसी को सौंपा. जिसमें बुंदेलखंड में फिल्म सिटी की यूनिट बनाने की मांग की गई है.

डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
डीएम को सौंपा गया ज्ञापन
author img

By

Published : Sep 25, 2020, 4:42 PM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा के बाद अब बुंदेलखंड में भी फिल्म सिटी की एक इकाई खोलने की मांग उठने लगी है. गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा. जिसमें फिल्म सिटी की एक इकाई बुंदेलखंड में भी शुरू किए जाने की मांग की.

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के माध्यम से प्रेषित किया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि देश की सबसे अच्छी फिल्म सिटी बनाने का जो निर्णय लिया है, उससे उत्तर प्रदेश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. इस कदम से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार बढ़ेंगे और जरूरतमंदों को काम मिलेगा.

ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र काफी पिछड़ा क्षेत्र है. यहां पर रोजगार की संभावनाएं काफी कम हैं. यहां के रंगमंच के कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का कोई भी प्लेटफार्म नहीं मिला है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में जो फिल्म सिटी बनाने का निर्णय लिया है, उसकी एक इकाई बुंदेलखंड में भी खोली जाए.

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि के अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा के हेमंत परिहार, संजीव लाला, वरुण जैन, निशांत शुक्ला, रोहित गोठनकर, रिंकू गुप्ता, गौरव जैन जैनम, नीरज सिंह, शरद नामदेव, भूपेश यादव, शिवम यादव आदि मौजूद रहे.

झांसी: उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा के बाद अब बुंदेलखंड में भी फिल्म सिटी की एक इकाई खोलने की मांग उठने लगी है. गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा. जिसमें फिल्म सिटी की एक इकाई बुंदेलखंड में भी शुरू किए जाने की मांग की.

भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी आंद्रा वामसी के माध्यम से प्रेषित किया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि देश की सबसे अच्छी फिल्म सिटी बनाने का जो निर्णय लिया है, उससे उत्तर प्रदेश का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. इस कदम से प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार बढ़ेंगे और जरूरतमंदों को काम मिलेगा.

ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र काफी पिछड़ा क्षेत्र है. यहां पर रोजगार की संभावनाएं काफी कम हैं. यहां के रंगमंच के कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का कोई भी प्लेटफार्म नहीं मिला है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में जो फिल्म सिटी बनाने का निर्णय लिया है, उसकी एक इकाई बुंदेलखंड में भी खोली जाए.

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि के अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा के हेमंत परिहार, संजीव लाला, वरुण जैन, निशांत शुक्ला, रोहित गोठनकर, रिंकू गुप्ता, गौरव जैन जैनम, नीरज सिंह, शरद नामदेव, भूपेश यादव, शिवम यादव आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.