झांसी: शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म के मामले में दो वर्षों से फरार चल रहे पीसीएस अफसर सौजन्य कुमार विश्वास ने झांसी के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. सोमवार को सरेंडर के बाद कोर्ट ने आरोपी अफसर को जेल भेज दिया. वर्ष 2019 में झांसी के नवाबाद थाने में अफसर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था.
क्या था पूरा मामला
वर्ष 2019 में जालौन जिले की एक छात्रा ने सौजन्य पर नवाबाद थाने में केस दर्ज कराया था. पीड़िता के मुताबिक साल 2017 में जालौन में अफसर की तैनाती के दौरान उससे परिचय हुआ. तब छात्रा झांसी में पढ़ाई कर रही थी. इस दौरान पीसीएस अफसर ने छात्रा से शादी का वादा कर झांसी में कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाये और वीडियो क्लिप भी बना लिया.
आरोपी ने सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर
पुलिस ने तब पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी अफसर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के घर पर नोटिस भी चस्पा किया था. सोमवार को अचानक आरोपी ने झांसी के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.