झांसी: एनएसयूआई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन देकर पुरुष छात्रावास को खाली कराए जाने के निर्णय का विरोध जताया. एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय संयोजक अभिषेक प्रताप के साथ कुलपति के ज्ञापन देकर विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान की मांग की.
हॉस्टल खाली कराने का विरोध
पुरुष छात्रावास खाली कराने वाले निर्णय का विरोध करते हुए एनएसयूआई ने ज्ञापन में कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में यह छात्र विरोधी निर्णय है. कुलपति ने आश्वासन दिया कि पहले से रहने वाले छात्रों को मौका दिया जाएगा. लेकिन जिन छात्रों का सत्र पूरा हो गया है, उन्हें बाहर किया जाएगा.
स्पेशल बैक परीक्षा कराने की मांग
एनएसयूआई ने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए स्पेशल बैक परीक्षा कराने की मांग भी उठाई. ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले किसी सेमेस्टर या साल में जिन विद्यार्थियों का बैक है और जिन्होंने बैक का फॉर्म भर दिया था, उन्हें स्पेशल बैक करा कर उनके आगे की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी के लिए मौका दें.