ETV Bharat / state

ऑल इंडिया रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे ने जीते 8 पदक - north central railway

नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के मुक्केबाजों ने 8 मेडल प्राप्त किए. टीम को एक स्वर्ण, दो रजत और 5 कांस्य के साथ चौथा स्थान मिला.

उत्तर मध्य रेलवे
उत्तर मध्य रेलवे
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 7:05 AM IST

झांसी: 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के मुक्केबाजों ने 8 मेडल प्राप्त किए. 51 किलो भार वर्ग में जितेंद्र कुमार ने स्वर्ण पदक, 57 किलो भार वर्ग में गौरव बिधूरी ने रजत पदक, आशीष कूल्हेरिया ने 71 किलो भार वर्ग में रजत पदक, विनीत ने 80 किलो भार वर्ग में रजत पदक, कुलदीप ने 48 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक, संदीप कुमार ने 60 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक, बृजेश मीणा ने 86 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक और सुपर हेवी वेट में अंकित कुमार ने कांस्य पदक जीता.

ऑल इंडिया रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के बॉक्सरों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. टीम को चौथा स्थान मिला. 51 किलो भार वर्ग में जीतेंद्र कुमार ने अपने फाइनल मैच में मनजीत कुमार Eastern Railway के बॉक्सर को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया. जीतेंद्र कुमार आगरा के ही रहने वाले हैं. इस चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के 10 बॉक्सरों ने प्रतिभाग किया था. इसमें से आठ बॉक्सरों ने मेडल जीता. मुख्य कोच अतुल सिद्धार्थ व सहायक कोच आशीष मिश्रा ने टीम का उत्साहवर्धन किया.

यह भी पढ़ें: UP मंडरा रहा कोरोना का खतरा, प्रदेश में रविवार को मिले 213 केस

उत्तर मध्य रेलवे में कार्यरत बॉक्सर गौरव बिधूरी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीता. आशीष कूल्हेरिया ने एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल जीता. विनीत कुमार ने भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में गत वर्ष ही अपने भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. अपने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. साथ ही उन्हें आगे भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

झांसी: 19 अप्रैल से 22 अप्रैल तक नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के मुक्केबाजों ने 8 मेडल प्राप्त किए. 51 किलो भार वर्ग में जितेंद्र कुमार ने स्वर्ण पदक, 57 किलो भार वर्ग में गौरव बिधूरी ने रजत पदक, आशीष कूल्हेरिया ने 71 किलो भार वर्ग में रजत पदक, विनीत ने 80 किलो भार वर्ग में रजत पदक, कुलदीप ने 48 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक, संदीप कुमार ने 60 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक, बृजेश मीणा ने 86 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक और सुपर हेवी वेट में अंकित कुमार ने कांस्य पदक जीता.

ऑल इंडिया रेलवे बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के बॉक्सरों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. टीम को चौथा स्थान मिला. 51 किलो भार वर्ग में जीतेंद्र कुमार ने अपने फाइनल मैच में मनजीत कुमार Eastern Railway के बॉक्सर को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया. जीतेंद्र कुमार आगरा के ही रहने वाले हैं. इस चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के 10 बॉक्सरों ने प्रतिभाग किया था. इसमें से आठ बॉक्सरों ने मेडल जीता. मुख्य कोच अतुल सिद्धार्थ व सहायक कोच आशीष मिश्रा ने टीम का उत्साहवर्धन किया.

यह भी पढ़ें: UP मंडरा रहा कोरोना का खतरा, प्रदेश में रविवार को मिले 213 केस

उत्तर मध्य रेलवे में कार्यरत बॉक्सर गौरव बिधूरी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीता. आशीष कूल्हेरिया ने एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल जीता. विनीत कुमार ने भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में गत वर्ष ही अपने भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. अपने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. साथ ही उन्हें आगे भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.