ETV Bharat / state

झांसी: आग में जलने से परिवार के 4 सदस्यों की मौत, हत्या और हादसे के बीच फंसी सच्चाई - झांसी पुलिस

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. चार सदस्यों की मौत हत्या और हादसे के बीच फंसी हुई है. पुलिस ने मामले के जांच के लिए एक टीम गठित की है.

हत्या और हादसे के बीच फंसी सच्चाई.
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 1:45 PM IST

झांसी: बीते दिनों जनपद के सिपरी बाजार थाना क्षेत्र में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. उदैनिया परिवार के चार सदस्यों की मौत हत्या और हादसे के बीच फंसी हुई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही शुरू से इस हादसे को हत्या बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस अभी भी इस घटना को हादसा मानकर चल रही है.

हत्या और हादसे के बीच फंसी सच्चाई.

घर में आग लगने से चार की हुई थी मौत
जानकारी के मुताबिक लहर की देवी मंदिर के पास स्थित दयाराम कॉलोनी निवासी दीपक उदैनिया ने दो दिन पहले पुलिस को तहरीर दी. इसमें उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर की रात लगभग दो बजे वह परिवार के साथ सो रहे थे. इसी दौरान अचानक आवाज आई तो देखा कि उनके घर में आग लगी हुई है. उनकी किराने की दुकान का शटर भी टूटा पड़ा था. उनको शक है कि अज्ञात व्यक्ति लूट के उद्देश्य से उसके मकान में घुस आए. परिवार वालों के जाग जाने के कारण आग लगा दी.

इसे भी पढ़ें:- झांसी: घर में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव और पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह पारीछा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश का वादा किया.

मामले में जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. ताकि समस्त बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा सके.
-डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

झांसी: बीते दिनों जनपद के सिपरी बाजार थाना क्षेत्र में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई थी. उदैनिया परिवार के चार सदस्यों की मौत हत्या और हादसे के बीच फंसी हुई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही शुरू से इस हादसे को हत्या बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस अभी भी इस घटना को हादसा मानकर चल रही है.

हत्या और हादसे के बीच फंसी सच्चाई.

घर में आग लगने से चार की हुई थी मौत
जानकारी के मुताबिक लहर की देवी मंदिर के पास स्थित दयाराम कॉलोनी निवासी दीपक उदैनिया ने दो दिन पहले पुलिस को तहरीर दी. इसमें उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर की रात लगभग दो बजे वह परिवार के साथ सो रहे थे. इसी दौरान अचानक आवाज आई तो देखा कि उनके घर में आग लगी हुई है. उनकी किराने की दुकान का शटर भी टूटा पड़ा था. उनको शक है कि अज्ञात व्यक्ति लूट के उद्देश्य से उसके मकान में घुस आए. परिवार वालों के जाग जाने के कारण आग लगा दी.

इसे भी पढ़ें:- झांसी: घर में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव और पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह पारीछा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश का वादा किया.

मामले में जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. ताकि समस्त बिंदुओं पर गहनता से जांच की जा सके.
-डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी

Intro:झांसी : हत्या व हादसे के बीच फंसी उदैनिया परिवार के चार सदस्यों की मौत पर जमीन संदेह की धुंध को पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साफ कर दिया है. वहीं, सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही शुरू से इस हादसे को हत्या बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस अभी भी इस घटना को हादसा मानकर चल रही है.




Body:मिली जानकारी के मुताबिक, लहर की देवी मंदिर के पास स्थित दयाराम कॉलोनी निवासी दीपक उदेनिया ने 2 दिन पहले पुलिस को तहरीर में बताया कि 14 अक्टूबर की रात लगभग 2 बजे वह अपने परिवार के साथ सो रहा था. इसी दौरान अचानक आवाज आई तो देखा कि उसके घर में आग लगी हुई है. उसकी किराना की दुकान का शटर टूटा पड़ा था. उसको शक है कि अज्ञात व्यक्ति लूट के उद्देश्य से उसके मकान में घुस आए. परिवार वालों के जाग जाने के कारण आग लगाकर उन्हें जान से मार दिया.




Conclusion:क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
मृतकों के सिर में चोट के निशान व पंचनामा अपूर्ण होने की सूचना मिलते ही पुलिस एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्विवेदी व 3 एसआई पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. उन्होंने चिकित्सक की बात सुनकर पंचनामा पूरा किया. डॉक्टरों के अनुसार इसके बाद वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम पूरा हुआ. पहले वृद्ध कुमुद का पोस्टमार्टम किया गया. जिसमें गला दबाने की पुष्टि हुई है क्योंकि उनकी जीभ बाहर निकली हुई थी. फिर रजनी का पोस्टमार्टम हुआ जिसमें पता चला कि उनके सिर पर प्रहार किया गया था. जिससे उन्हें चोट आई थी. मुस्कान के सिर में भी चोट का निशान मिला. इसके बाद जगदीश का पोस्टमार्टम हुआ जिसमें उनकी मौत का कारण आज से जलने के बाद दम घुटना बताया गया.

मामले को संज्ञान में लेते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव और पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह पारीछा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश के वादे के साथ आंदोलन तक करने की चेतावनी दे डाली.

बाइट- धर्मेंद्र उदैनिया, मृतक का चचेरा भाई।
बाइट - छत्रपाल सिंह यादव, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी।
बाइट- श्याम सुंदर सिंह पारीछा, पूर्व एमएलसी।

Regards
Ram Naresh Yadav
Jhansi
9458784159
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.