झांसी: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने जून महीने में टिकट चेकिंग में रिकॉर्ड बनाया है. जून महीने में उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में झांसी ने पहला स्थान हासिल करते हुए अब तक का नया रिकॉर्ड कायम किया है. बता दें कि जून में रेलवे ने झांसी मंडल में 2.40 करोड़ रुपये जुर्माना वसूलने का लक्ष्य रखा था, जबकि वसूली तीन करोड़ से अधिक की गई है.
- झांसी मंडल रेलवे ने निर्धारित लक्ष्य 2.40 करोड़ से 43 प्रतिशत अधिक की वसूली की.
- वसूली के दौरान रेलवे ने कुल 3.43 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला.
- वसूली के मामले में यह अब तक का रिकॉर्ड है.
- इसके साथ ही कार्रवाई की संख्या की दृष्टि से भी झांसी मंडल रेलवे ने नया रिकॉर्ड बनाया है.
- मंडल में कुल 66,692 यात्रियों के खिलाफ अनियमित या बेटिकट होने पर कार्रवाई की है.
झांसी मंडल के झांसी स्टेशन पर एक दिन में हमने बेस्ट परफार्मेंस दिया है, जिसमें एक दिन में टिकट चेकिंग के दौरान 24 लाख से अधिक का राजस्व अर्जन किया गया. एक महीने में टिकट चेकिंग से तीन करोड़ से ज्यादा राजस्व हासिल किया गया है.
- मनोज कुमार सिंह, जन सम्पर्क अधिकारी, रेलवे