ETV Bharat / state

झांसी नगर निगम के कर्मचारियों ने पानी के टैंकर से रात भर बुझाई आग - झांसी नगर निगम

झांसी नगर निगम ने दिवाली की रात आग बुझाने के लिए एक नवाचार की शुरुआत की. नगर निगम ने कोरोना काल में सैनिटाइजर का छिड़काव करने वाले टैंकरों को पानी के टैंकर में बदल दिया. पानी की टैंकरों की सहायता से नगर निगम के कर्मचारियों ने दिवाली की रात आग लगने की सूचना मिलने पर कई जगहों पर पहुंचकर आग बुझाने का काम किया.

etv bharat
आग बुझाते नगर निगम के कर्मचारी
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 4:41 PM IST

झांसी: दिवाली पर आतिशबाजी के कारण आग पर काबू पाने के लिए झांसी नगर निगम ने पानी के टैंकरों की व्यवस्था की. इन टैंकरों के साथ नगर निगम के कर्मचारियों ने आग लगने वाली जगह पहुंच कर आग बुझाई. इसके लिए नगर निगम ने एक कंट्रोल रुम भी बनाया था. जिसमें आग लगने की सूचना लोगों द्वारा दी गई.

दिवाली पर अग्निशमन विभाग की मदद करने के लिए झांसी नगर निगम प्रशासन ने भी अहम भूमिका निभाई. इसके लिए पानी से भरे टैंकरों से छोटी-बड़ी आग बुझाने का काम किया. इन्ही टैंकरों के जरिए कोरोना काल में सैनिटाइजर का पूरे शहर में छिड़काव किया जाता था. इन्ही टैंकर का नगर निगम ने पानी भर कर रातभर मुख्य बाजारों में छिड़काव किया. इसके लिए नगर निगम ने एक कंट्रोल रूम भी बनाया था.

जैसे ही इन कंट्रोल रूम पर कहीं भी आग लगने की सूचना मिलती, वैसे ही नगर निगम के कर्मचारी अग्निश्मन कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचते और आग बुझाने का काम करते. गौरतलब है कि झांसी शहर में दिवाली के रात 10 से 12 स्थानों पर छोटी-बड़ी आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. जहां पर अग्निशमन और नगर निगम की गाड़ी ने तत्काल पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया.

इसके लिए झांसी के व्यापारियों ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों का दिल से शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि शहर में कुछ ऐसी जगह है. जहां पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुंच सकती. लेकिन, नगर निगम की गाड़ी पहुंच सकती है. इस पहल से कई ऐसी जगह पर आग बुझाई गई. जहां पर पानी से भरा टैंकर नहीं पहुंचता तो छोटी सी आग बड़ी आग में बदल सकती थी.

यह भी पढ़ें: दीपावली की रात दो लोग जिंदा जले, पूजा के दीये से बस में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की मौत

झांसी: दिवाली पर आतिशबाजी के कारण आग पर काबू पाने के लिए झांसी नगर निगम ने पानी के टैंकरों की व्यवस्था की. इन टैंकरों के साथ नगर निगम के कर्मचारियों ने आग लगने वाली जगह पहुंच कर आग बुझाई. इसके लिए नगर निगम ने एक कंट्रोल रुम भी बनाया था. जिसमें आग लगने की सूचना लोगों द्वारा दी गई.

दिवाली पर अग्निशमन विभाग की मदद करने के लिए झांसी नगर निगम प्रशासन ने भी अहम भूमिका निभाई. इसके लिए पानी से भरे टैंकरों से छोटी-बड़ी आग बुझाने का काम किया. इन्ही टैंकरों के जरिए कोरोना काल में सैनिटाइजर का पूरे शहर में छिड़काव किया जाता था. इन्ही टैंकर का नगर निगम ने पानी भर कर रातभर मुख्य बाजारों में छिड़काव किया. इसके लिए नगर निगम ने एक कंट्रोल रूम भी बनाया था.

जैसे ही इन कंट्रोल रूम पर कहीं भी आग लगने की सूचना मिलती, वैसे ही नगर निगम के कर्मचारी अग्निश्मन कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचते और आग बुझाने का काम करते. गौरतलब है कि झांसी शहर में दिवाली के रात 10 से 12 स्थानों पर छोटी-बड़ी आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी. जहां पर अग्निशमन और नगर निगम की गाड़ी ने तत्काल पहुंचकर आग को बुझाने का काम किया.

इसके लिए झांसी के व्यापारियों ने नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों का दिल से शुक्रिया किया. उन्होंने कहा कि शहर में कुछ ऐसी जगह है. जहां पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी नहीं पहुंच सकती. लेकिन, नगर निगम की गाड़ी पहुंच सकती है. इस पहल से कई ऐसी जगह पर आग बुझाई गई. जहां पर पानी से भरा टैंकर नहीं पहुंचता तो छोटी सी आग बड़ी आग में बदल सकती थी.

यह भी पढ़ें: दीपावली की रात दो लोग जिंदा जले, पूजा के दीये से बस में लगी आग, ड्राइवर और खलासी की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.