ETV Bharat / state

होटल से सटाकर खोदा गड्ढा, JDA ने निर्माणकर्ता को दिया नोटिस

नियमों का उल्लंघन करते हुए झांसी विकास प्राधिकरण ने गड्ढा खोदने वालों को नोटिस भेजा है. दरअसल जहां गड्ढा खोदा गया है. गड्ढे से लगा हुआ एक होटल बना हुआ है.

होटल के बगल खोदा गया गड्ढा.
होटल के बगल खोदा गया गड्ढा.
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 4:06 PM IST

झांसीः चित्रा चौराहे के निकट मानकों का उल्लंघन कर भवन निर्माण के लिए गड्ढा खोदे जाने पर निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया है. दरअसल चौराहे के निकट एक होटल स्थित है. उससे सटाकर नियमों की अनदेखी कर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. इस गड्ढे में भरे पानी में डूबकर कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

जानकारी देते अधिकारी.

झांसी विकास प्राधिकरण ने निर्माणकर्ता वीरेन्द्र राय को नोटिस जारी किया है. नियमों की अनदेखी करने और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने पर निर्माणकर्ता से जवाब मांगा है. इसके साथ ही दुर्घटना या किसी संभावित अनहोनी की आशंका को देखते हुए झांसी विकास प्राधिकरण जांच टीम भी गठित की गई है.

झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि चित्रा चौराहे पर पूर्व में भी गड्ढा था. निर्माण कार्य के उद्देश्य से खोदा गया था. फिर से निर्माण कार्य करने के उद्देश्य से गड्ढे को गहरा किया गया है. इसकी जांच के लिए टीम बनाई गई है और टीम मौके पर गई है. संज्ञान में आया है कि बड़ा गड्ढा खोदा गया है. प्राधिकरण आज से ही कार्रवाई शुरू कर रहा है. गड्ढा बन्द कराया जाएगा या फिर सुरक्षा मानकों के तहत कार्रवाई होगी.

झांसीः चित्रा चौराहे के निकट मानकों का उल्लंघन कर भवन निर्माण के लिए गड्ढा खोदे जाने पर निर्माणकर्ता को नोटिस जारी किया है. दरअसल चौराहे के निकट एक होटल स्थित है. उससे सटाकर नियमों की अनदेखी कर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है. इस गड्ढे में भरे पानी में डूबकर कुछ समय पूर्व एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.

जानकारी देते अधिकारी.

झांसी विकास प्राधिकरण ने निर्माणकर्ता वीरेन्द्र राय को नोटिस जारी किया है. नियमों की अनदेखी करने और सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने पर निर्माणकर्ता से जवाब मांगा है. इसके साथ ही दुर्घटना या किसी संभावित अनहोनी की आशंका को देखते हुए झांसी विकास प्राधिकरण जांच टीम भी गठित की गई है.

झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि चित्रा चौराहे पर पूर्व में भी गड्ढा था. निर्माण कार्य के उद्देश्य से खोदा गया था. फिर से निर्माण कार्य करने के उद्देश्य से गड्ढे को गहरा किया गया है. इसकी जांच के लिए टीम बनाई गई है और टीम मौके पर गई है. संज्ञान में आया है कि बड़ा गड्ढा खोदा गया है. प्राधिकरण आज से ही कार्रवाई शुरू कर रहा है. गड्ढा बन्द कराया जाएगा या फिर सुरक्षा मानकों के तहत कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.