झांसी: बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में गोली लगने से जख्मी हुए पीजी छात्र हुकमेंद्र की शनिवार को दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को मंथन नाम के छात्र ने क्लास के भीतर हुकमेंद्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. कॉलेज से निकलकर मंथन ने सीपरी बाजार पहुंचकर कॉलेज की ही एक छात्रा कृतिका की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी.
एम्स में इलाज के दौरान छात्र की मौत
गोली लगने से बुरी तरह जख्मी हुए छात्र हुकमेंद्र को गम्भीर हालत में इलाज के लिए झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे एम्स दिल्ली रेफर कर दिया गया था. सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को हुकमेंद्र की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-छात्र ने अपने ही क्लास के दो साथियों को मारी गोली, एक की मौत
इस दोहरे हत्याकांड के आरोपी छात्र मंथन को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े कड़ियों को जोड़ने में लगी है. पुलिस इस घटना के कारण को जानने के लिए गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ कर रही है. प्रेम त्रिकोण में इस दोहरे हत्या की आशंका जताई जा रही है.