झांसी: जिला प्रशासन के सहयोग से दुर्ग की तलहटी में मुक्ताकाश मंच पर आयोजित 'झांसी महोत्सव - 2020' में गजल गायक डॉ. हरिओम की आवाज सुन दर्शक अभिभूत हो उठे. बता दें कि डॉ. हरिओम उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार आईएएस अधिकारियों में गिने जाते हैं.
डॉ. हरिओम यूपी के आईएएस अधिकारी हैं. उनका जन्म अमेठी जनपद के कटारी गांव में हुआ था. सबसे दिलचस्प बात ये है कि वे बतौर प्रशासन जितने तेज तर्रार हैं उतना ही संगीत से उनकी गहरी रुचि है. वे प्रशासनिक कामों के अलावा अपने गाने, गजलों और किताबों के लिए जाने जाते हैं. डॉ हरिओम जब ड्यूटी पर होते हैं तो उनका अलग मिजाज होता है लेकिन जब किसी महफिल में आते हैं, माइक पकड़ते हैं तो सबको अपनी गजलों का फैन बना लेते हैं.