झांसी: कोतवाली क्षेत्र में मिनर्वा चौराहे पर स्थित एक होटल में बुधवार को अचानक आग लग गई. आग लगने से होटल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. घटना के कारण काफी समय तक बाजार में हड़कंप मचा रहा.
आग लगने से हुए नुकसान का अभी तक आंकलन नहीं किया जा सका है. होटल शहर के व्यस्त इलाके में होने के कारण आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए तत्काल आग पर काबू पा लिया. आग लगने से दुकान में रखा फर्नीचर, खाद्य पदार्थ और अन्य सामान जलकर राख हो गया.
सीएफओ (मुख्य अग्निशमन अधिकारी) के.के ओझा ने बताया कि होटल में आग लगने की सूचना मिलते ही तत्काल फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. तत्काल कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. मामले की पूरी जानकारी की जा रही है.